कहीं लीक न हो जाए UP Board 2022 का पेपर! एग्जाम गैंग को लेकर पुलिस-STF की ये तैयारी

24 मार्च से उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर प्रशासन चौकन्ना हो गया है. पेपर…

संतोष शर्मा

• 05:31 AM • 16 Mar 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

24 मार्च से उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर प्रशासन चौकन्ना हो गया है.

पेपर लीक गैंग, नकल माफिया परीक्षा को प्रभावित ना कर सकें इसके लिए प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने सभी जिलों के डीएम, एसएसपी-एसपी और चारों पुलिस कमिश्नर को प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किया है.

जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, जिला मुख्यालय पर हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा के पेपर पुलिस की निगरानी में रखे जाएंगे.

इस संबंध में एडीजी एसटीएफ को भी निर्देश दिया गया है कि प्रदेश में नकल माफिया पर नजर रखी जाए और प्रश्न-पत्रों की निगरानी एवं सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जाए.

    follow whatsapp