लोन के पैसे लाओ, वाइफ को ले जाओ... झांसी में बैंकवालों ने रविंद्र वर्मा की पत्नी पूजा को बनाया बंधक? पूरा केस चौंका देगा

Jhansi News: यूपी के झांसी से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां रविंद्र वर्मा नामक युवक ने आरोप लगाया है कि बैंक वालों ने उसकी पत्नी को इसलिए बंधक बनाया क्योंकि उसने टाइम से किस्त जमा नहीं की थी.

Jhansi News

यूपी तक

30 Jul 2025 (अपडेटेड: 30 Jul 2025, 03:52 PM)

follow google news

Jhansi News: झांसी से एक प्राइवेट समूह बैंक द्वारा दबंगई का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने आरोप लगाया है कि एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों ने किस्त न चुका पाने पर उसकी पत्नी को बंधक बना लिया और उससे कहा कि 'बकाया किस्तें जमा करो तब अपनी पत्नी को लेकर जाओ.' पीड़ित ने इसकी शिकायत किसी तरह से पुलिस से की, जिसके बाद बंधक पत्नी को छुड़ाया गया. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र निवासी रविंद्र वर्मा ने मोंठ थाने में एक लिखित शिकायत दी है. उसने बताया की मोंठ क्षेत्र स्थित बम्हरौली गांव के आजाद नगर मोहल्ले में एक प्राइवेट समूह लोन देने वाले बैंक की शाखा है. यहां से उसने लोन लिया था. इस संबंध में वह सोमवार को अपनी पत्नी पूजा वर्मा के साथ दोपहर 1 बजे से बैंक गया हुआ था. रविंद्र का आरोप है कि बैंक के अंदर उसे और उसकी पत्नी को जबरदस्ती बैठ कर रखा गया और उससे कहा गया कि जब तक बकाया लोन की रकम जमा नहीं होगी, तब तक उसकी पत्नी को नहीं छोड़ा जाएगा. रविंद्र के अनुसार उससे कहा गया, 'घर जाओ और पैसा लेकर आओ उसके बाद अपनी पत्नी को यहां से ले जाओ.'

पीड़ित का पति ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने बैंक कर्मचारियों से विनती की और बताया कि वह पैसे की व्यवस्था में असमर्थ है, लेकिन कर्मचारियों ने कोई बात नहीं सुनी और पैसे का दबाव बनाते रहे. अंत में थक-हारकर उसने डायल 112 पर सूचना दी. सूचना मिलने पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची. बैंक से लगभग 4 घंटे बाद उसकी पत्नी को निकालकर मोंठ थाने भेजा गया, जहां पीड़ित दंपति ने लिखित शिकायत बैंक के खिलाफ की.

रविंद्र ने कितना लोन लिया था

पीड़ित ने बताया कि उसने बैंक से 40000 रुपये का पर्सनल लोन लिया था, जिसकी मासिक किस्त 2120 रुपये थी. अब तक वह 11 किस्तें जमा कर चुका है. उसका आरोप है कि बैंक में केवल 8 किस्तें ही दिखाई जा रही हैं. रविंद्र का दावा है कि बैंक के एजेंट ने उसकी तीन किस्तों का पैसा जमा नहीं किया और उसे गबन कर लिया.

वहीं, मोंठ थाना प्रभारी का कहना है कि उनके पास मामले की जानकारी आई है, जिसके संबंध में बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है. अन्य तरीके से मामले की जांच की जा रही है, जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

झांसी से अजय झा के इनपुट्स के साथ.

ये भी पढ़ें: जहां दिखेगा वहीं पिटेगा…डिंपल यादव पर बयान देने वाले मौलाना पीटे तो सपा के राजकुमार भाटी उसे गजब धमकाने लगे

    follow whatsapp