जहां दिखेगा वहीं पिटेगा…डिंपल यादव पर बयान देने वाले मौलाना पीटे तो सपा के राजकुमार भाटी उसे गजब धमकाने लगे

UP News: मौलाना साजिद रशीदी को कल नोएडा के एक टीवी स्टूडियो में पीटा गया. अब इसको लेकर सपा नेता राजकुमार भाटी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने भी मौलाना को धमकाया है.

UP News

यूपी तक

• 02:10 PM • 30 Jul 2025

follow google news

UP News: समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने जब से विवादित बयान दिया है, तभी से वह निशाने पर हैं. कल नोएडा के एक टीवी स्टूडियो में सपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट भी कर दी और उनपर थप्पड़ बरसा दिए. अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इससे पहले सपा कार्यकर्ता मौलाना के खिलाफ केस भी दर्ज करवा चुके हैं. मगर अब सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना को पीट भी दिया है.

यह भी पढ़ें...

अब इसी को लेकर सपा नेता राजकुमार भाटी ने कुछ ऐसा बोला है, जो खूब चर्चाओं में हैं. दरअसल सपा नेता राजकुमार भाटी ने कानून हाथ में लेने वाली बात की है. समाजवादी पार्टी नेता का कहना है कि मौलाना जहां मिले, उसे वहीं पीटो. सपा नेता राजकुमार भाटी का कहना है कि मौलाना जहां सड़क पर दिखेगा, वहीं पिटेगा. अब लोग राजकुमार भाटी से सवाल कर रहे हैं कि क्या कानून हाथ में लेना ही रास्ता है? ये कहां तक जायज है.

राजकुमार भाटी ने मौलाना को धमकाया

सपा नेता राजकुमार भाटी ने सोशल मीडिया X पर लिखा, यद्यपि मैं हिंसा का बिल्कुल भी समर्थक नहीं हूं, किन्तु इस असभ्य, जंगली और बेहूदे मौलाना का पिटना मुझे कतई खराब नहीं लगा. बहनों और बेटियों पर अश्लील-अशोभनीय टिप्पणी करने वाले हर बदतमीज का यही हश्र होना चाहिए.

इसके आगे राजकुमार भाटी लिखते हैं,  समाजवादी पार्टी इतनी कमजोर नही है कि उसकी सम्मानित नेता को गाली देकर कोई यूं ही खुला घूमेगा. यह बदतमीज अब जहां सड़क पर दिखेगा वहीं पिटेगा.

सोशल मीडिया पर घिरे सपा नेता

अब सोशल मीडिया पर लोग राजकुमार भाटी को घेर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सपा नेता इकरा हसन मामले में क्यों चुप थे? इसी के साथ लोगों ने कमेंट बॉक्स में ये भी कहा है कि कानून हाथ में लेना कहां तक जायज है?

किसने मारे थे मौलाना को थप्पड़?

बता दें कि सपा नेता श्याम भाटी ने अपने साथियों के साथ मौलाना के साथ मारपीट की थी. श्याम सिंह भाटी सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव के पद पर हैं.

पूरी वीडियो देखिए


 

    follow whatsapp