गाजियाबाद के कारोबारी ने एटा के अपने गांव में करोड़ों खर्च कर बदल दी तस्वीर, देखें यहां

गाजियाबाद के गोपाल दीक्षित नामक एक कारोबारी ने एटा स्थित अपने गांव हैदलपुर में एक ऐसा काम किया है, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो…

देवेश सिंह

• 08:06 AM • 14 Jun 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

गाजियाबाद के गोपाल दीक्षित नामक एक कारोबारी ने एटा स्थित अपने गांव हैदलपुर में एक ऐसा काम किया है, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है.

आपको बता दें कि दीक्षित में अपने गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं.

दीक्षित ने गांव में करोड़ों रुपये की लागत से सीसी रोड, स्कूल, गेस्ट हॉउस, मरघट और गरीबों के लिए मकान बनवाए हैं.

इसके साथ ही गोपाल दीक्षित ने करीब 30 बीघा जमीन गांव के विकास के लिए भी दी है.

    follow whatsapp