बस्ती: जेसीबी से चल रही थी खुदाई, अचानक मिला ‘खजाना’, हाथ लगा सोने-चांदी के सिक्कों का ढेर

बस्ती जिले में पैकोलिया थाना क्षेत्र के गांव सुकरौली चौधरी में एक पुराने खपरैल के मकान के नीचे से चांदी और सोना के सिक्के मिले…

uptak

मिस्बा उस्मानी

• 02:47 PM • 28 Mar 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

बस्ती जिले में पैकोलिया थाना क्षेत्र के गांव सुकरौली चौधरी में एक पुराने खपरैल के मकान के नीचे से चांदी और सोना के सिक्के मिले हैं.

गांव में खपरैल के मकान की जेसीबी से खुदाई के दौरान लगभग 25 किलो चांदी और लगभग 1 किलो सोने के सिक्के मिले.

चांदी और सोना के सिक्के मिलने की जानकारी के बाद गांव में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए.

वहीं मौके पर मौजूद लोग मिट्टी के नीचे से चांदी और सोना का सिक्का ढूंढते नजर आए.

जेसीबी से मकान के ध्वस्तीकरण और खुदाई का काम शुक्रवार को शुरू कराया गया था, जबकि रविवार को इसका खुलासा हुआ.

    follow whatsapp