प्रयागराज: सामूहिक विवाह में नए जोड़ों को गिफ्ट में दिया गया ‘बाबा का बुल्डोजर’

आपने शादियों में तमाम तोहफे दूल्हा-दुल्हन को देते देखें होंगे, लेकिन अब यूपी में नवविवाहित जोड़ों को ‘बाबा को बुल्डोजर’ भेंट किया जाने लगा है.…

पंकज श्रीवास्तव

• 09:53 AM • 28 Mar 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

आपने शादियों में तमाम तोहफे दूल्हा-दुल्हन को देते देखें होंगे, लेकिन अब यूपी में नवविवाहित जोड़ों को ‘बाबा को बुल्डोजर’ भेंट किया जाने लगा है.

यूपी के प्रयागराज में 9 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया और उन्हें उपहार के रूप में बुल्डोजर स्वरूप प्लास्टिक का खिलौना भेंट किया गया.

वहीं उपहार के रूप में ‘बाबा का बुल्डोजर’ पाकर नवदम्पत्ति भी बेहद खुश हैं, उन्होंने गलत को न सहने की बात कही है.

    follow whatsapp