औरेया: बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था ‘बोल देना पाल साहब आये थे’, पुलिस ने किया ये हाल

औरेया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र में तीन युवकों को बाइक पर ‘टशन’ दिखाना भारी पड़ गया है. दरअसल, जिले की पुलिस ने ऐसे तीन…

सूर्या शर्मा

• 06:23 AM • 16 Mar 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

औरेया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र में तीन युवकों को बाइक पर ‘टशन’ दिखाना भारी पड़ गया है.

दरअसल, जिले की पुलिस ने ऐसे तीन युवकों को हिरासत में लेकर लॉक-अप में डाला है, जिनकी बाइक की नंबर प्लेट पर नंबर था ही नहीं.

आपको बता दें कि हिरासत में लिए गए युवकों की बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था, “बोल देना पाल साहब आये थे.”

इस मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने मजे लेते हुए ट्वीट किया, “बाइक पर बैठे युवकों को यह नहीं पता था कि पाल साहब की यह सवारी आई तो सही, लेकिन जा नहीं पाएगी!”

    follow whatsapp