वाराणसी में लड़की संग कांड करने वाले 23 आरोपियों में से 9 के संग पुलिस ने रात के अंधेरे में क्या किया?

वाराणसी में 23 आरोपियों द्वारा एक हफ्ते तक गैंगरेप के मामले में से 9 पकड़े गए हैं. मंगलवार को इन 9 आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. पुलिस ने दीनदयाल जिला अस्पताल में आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया और रात के अंधेरे में कोर्ट में पेश किया. पुलिस और भीम आर्मी के हमलों से सुरक्षा बरतते हुए मामले की कड़ी जांच जारी है.

Varanasi Crime News

रोशन जायसवाल

• 01:49 PM • 09 Apr 2025

follow google news

Varanasi Crime News: वाराणसी गैंगरेप का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. यहां आरोप है कि 23 लड़कों ने एक हफ्ते तक युवती के साथ अलग-अलग स्थान पर गैंगरेप किया. अबतक 23 में से 9 आरोपी पकड़े जा चुके है. मंगलवार को 9 आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. आरोपियों की पेशी के दौरान पूरी दिन है वोल्टेज ड्रामा चला रहा. पुलिस ने दीनदयाल जिला अस्पताल में सभी आरोपियों का मेडिकल कराया और रात के अंधेरे में सभी को कोर्ट में पेश किया. रात में यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि आशंका थी कि कहीं कोई आरोपियों पर हमला न कर दे. हालांकि अस्पताल में मेडिकल के लिए जाते वक्त कुछ लोगों ने अपना गुस्सा निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों को बचा लिया.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं पकड़े गए आरोपी?

वाराणसी में एक हफ्ते तक युवती के साथ अलग-अलग स्थान पर 23 आरोपियों के द्वारा किए गए गैंगरेप में अब तक पकड़े गए कुल 9 आरोपियों में राज विश्वकर्मा, आयुष धूसिया, साजिद, सुहेल शेख, दानिश अली, इमरान अहमद, शब्बीर आलम, सोहेल खान और अनमोल गुप्ता शामिल हैं. सभी को सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. 

मेडिकल टेस्ट में क्या-क्या हुआ?

सभी आरोपियों के मेडिकल में फिटनेस टेस्ट, ब्लड सैंपल, स्किन सैंपल, नाखून और सीमेन का भी सैंपल लिया गया. इस दौरान चकमा देने के लिए आरोपियों को पुलिस कभी अस्पताल तो कभी पुलिस लाइन लेकर आती रही और यही करते-करते रात हो गई.  अस्पताल में मेडिकल के लिए जाते वक्त आरोपियों पर भीम आर्मी के सदस्यों ने हमले की भी कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह से सफल नहीं हो सके. जिसपर पुलिस ने भीम आर्मी के दो सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया. 

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल हुआ दूसरा पति तो शबनम का दिल आ गया साढ़े 17 साल के शिवा पर, डेट करने के बाद की शादी

भीम आर्मी के लोगों ने आरोपी इमरान के बाल पकड़कर खेंचे और उसे पीटने की भी कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया और लालपुर पांडेयपुर संबंधित थाने पूछताछ के लिए ले गई. आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद और उनके सैंपल के साथ पुलिस सभी आरोपियों को रात के अंधेरे में कचहरी लेकर पहुंची. जिसपर कोर्ट ने सभी 9 आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.

    follow whatsapp