सड़क हादसे में घायल हुआ दूसरा पति तो शबनम का दिल आ गया साढ़े 17 साल के शिवा पर, डेट करने के बाद की शादी
Amroha News: अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र से सामने आया अनोखा मामला. तीन बच्चों की मां शबनम (अब शिवानी) ने अपने दूसरे पति से तलाक लेकर, क्लास-12 छात्र साढ़े 17 साल के शिवा से शादी की.
ADVERTISEMENT

Amroha News: कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, यह एक भावना है जो किसी भी उम्र में हो सकती है...इस कहावत को सच कर दिखाया है अमरोहा के शिवा और शबनम ने. दरअसल, शबनम ने शिवा से शादी कर ली है. अब आप कहेंगे कि इसमें अनोखा क्या है? तो आपको बता दें कि तीन बच्चों की मां शबनम ने जिस शिवा से शादी की है, वो अभी साढ़े 17 साल का है और 12वीं कक्षा का छात्र है. इस शादी की अब खूब चर्चा है. शादी के बाद शबनम ने अपना नाम बदलकर शिवानी रख लिया है और अपने पति को तलाक भी दे दिया है. इस बीच यूपी Tak ने दोनों से खास बातचीत की है. शिवा और शिवानी का कहना है कि वो दोनों शादी करने के बाद बहुत ज्यादा खुश हैं और अब उनके जीवन में कोई दखल अंदाजी न करे.
2 निकाह के बाद शबनम ने शिवा को चुना
आपको बता दें कि ये हैरान कर देने वाला मामला अमरोहा के सैद नगली थाना क्षेत्र से सामने आया है. जानकारी मिली है कि शिवा से शादी से पहले शबनम के 2 निकाह हो चुके थे. पहला निकाह अलीगढ़ में हुआ था. मगर वहां शादी टूटने के बाद उसका दूसरा निकाह 8 साल पहले अमरोहा के सैद नगरी में हुआ था. इस शादी से उसके 3 बच्चे भी हैं. मगर 1 साल पहले उसका पति सड़क हादसे में घायल हो गया. इसी दौरान शबनम का संबंध पड़ोस के रहने वाले किशोर से बन गए. शिवा क्लास-12 का छात्र है. शिवा और शबनम को एक-दूसरे से प्यार हो गय. अब शबनम ने शिवा के लिए अपने दूसरे पति और बच्चों को भी छोड़ दिया है. इसी के साथ शबनम ने अपने दूसरे पति से भी तलाक ले लिया है.
शिवा और शिवानी ने क्या कहा?
शिवानी ने कहा, "मेरा पहला नाम शबनम था लेकिन अब मेरा नाम शिवानी है. मैंने शिवा जी से शादी कर ली है और मैं इस शादी से बहुत खुश हूं. कोई भी मेरी जिंदगी में कोई दखल अंदाजी ना करे क्योंकि इन्हे मैंने अपनी खुद की खुशी से अपनाया है. मैं बहुत खुश हूं."
यह भी पढ़ें...
शिवा ने यूपी Tak से बातचीत में कहा, "काफी टाइम पहले से मेरी बात चल रही थी. पिछले छह सात महीने से. अब हमने शादी कर ली है और कोई दिक्कत नहीं है. किसी और को भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए."
ये भी पढ़ें: पति भंवर सिंह के सामने ही पत्नी वैष्णवी ने प्रेमी मनोज को पहनाई वरमाला और छुए पैर! फर्रुखाबाद की अजब कहानी
बता दें कि इस मामले को लेकर पंचायत भी बैठी. पंचायत में तय हुआ कि महिला जिसके साथ रहना चाहेगी, उसी के साथ रहेगी. शबनम ने अपने दूसरे पति से तलाक भी ले लिया था. ऐसे में उसने मंदिर में जाकर क्लास-12 में पढ़ने वाले अपने प्रेमी संग शादी कर ली और अपना नाम शबनम से शिवानी रख लिया.