लेटेस्ट न्यूज़

फिर जातीय तनाव! इस बार गाजियाबाद में दलित और राजपूत समाज के लोग आए आमने-सामने, जब भीम आर्मी पहुंची तो ये हुआ

मयंक गौड़

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दलित और राजपूत समाज के लोगों में विवाद हुआ है. फिलहाल मौके पर पीएसी तैनात कर दी गई है. जानिए आखिर क्यों और कैसे हुआ ये जातीय तनाव?

ADVERTISEMENT

Ghaziabad, Ghaziabad news, Ghaziabad crime news, Ghaziabad viral news, Ghaziabad dalit vs rajput, dalit  rajput vivad, up news, गाजियाबाद, यूपी न्यूज, दलित राजपूत विवाद
Ghaziabad news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जातीय तनाव और हिंसा देखने को मिली है. इस बार दलित और राजपूत समाज के लोग आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. फिलहाल हालातों पर काबू पाने के लिए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है. भारी संख्या में पुलिस भी मौके पर मौजूद है.

गाजियाबाद में दलित और राजपूत समाज के लोगों में तनाव

मिली जानकारी के मुताबिक, ये जातीय तनाव का मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव से सामने आया है. घटना रविवार शाम की है. देखते ही देखते गांव में जातीय तनाव फैलने लगा और राजपूत-दलित समाज के दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. विवाद बढ़ा और गांव में पथराव होने लगा. अभी तक पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है.

कैसे और क्यों हुआ दोनों पक्षों में विवाद? 

बताया जा रहा है कि इस विवाद की शुरूआत शनिवार को शुरू हुई. मिली जानकारी के मुताबिक, दलित युवक की बाइक गांव के ही राजपूत वर्ग के लोगों की कार से टकरा गई. आरोप है कि कार सवारों ने बाइक सवार युवक को थप्पड़ मार दिए. 

यह भी पढ़ें...

पीड़ित युवक अपनी मां के साथ मामले की शिकायत करने आरोपी पक्ष के पास पहुंचा. आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने इस दौरान मां-बेटे, दोनों के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद बढ़ गया.

भीम आर्मी के नेता गांव में पहुंचे और बढ़ता चला गया तनाव

घटना को लेकर गांव में तनाव पहले से ही था. रविवार के दिन भीम आर्मी के नेता भी गांव में आ गए. इस मामले को राजनीति रंग देने की कोशिश की जाने लगी. इसको लेकर दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए और शनिवार शाम दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस को मिली, वैसे ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने क्या-क्या एक्शन लिया?

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. इस मामले में अब तक पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में भी केस दर्ज किया गया है. फिलहाल गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है.

एसीपी मसूरी ये बोले

इस घटना को लेकर मसूरी के कार्यवाहक सहायक पुलिस आयुक्त अमित सक्सेना ने बताया, रात करीब 8 बजे पथराव की सूचना मिली. फौरन गांव में पुलिस बल गया और स्थिति को काबू में लाया गया. पुलिस टीम गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. आरोपियों की पहचान की जा रही है.

    follow whatsapp