UP News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 4 बच्चों की मां ने अपने पति को छोड़ दिया और वह अपने से 15 साल छोटे प्रेमी के साथ चली गई. बता दें कि महिला की उम्र 40 साल है तो वहीं उसके प्रेमी की उम्र 24 साल है.
ADVERTISEMENT
पति ने भी पत्नी को नहीं रोका, क्योंकि उसे डर था कि उसकी पत्नी उसे गुस्से में कुछ खिला नहीं दें. महिला का ये भी कहना है कि वह पिछले 4 सालों से प्रेमी से बात कर रही थी और अब अपनी जिंदगी उसी के साथ गुजारना चाहती है. महिला ने ये भी कहा कि उसे अपने चारों बच्चों की अब याद नहीं आती है.
20 साल पहले हुई थी शादी
सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले रामचरन प्रजापति का विवाह लगभग 20 साल पहले हुआ था. शादी के बाद दोनों के 4 बच्चे भी हुए. घर का खर्च बढ़ा, तो रामचरन मुंबई जाकर टाइल्स लगाने का काम करने लगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, गांव में बच्चों के साथ रह रही पत्नी की दोस्ती पास के गांव में रहने वाले 15 साल छोटे सोनू उर्फ़ परशुराम से हो गई. दोनों की दोस्ती जल्द प्यार में बदल गई.
जैसे ही इस बात की जानकारी मुंबई में बैठे पति को हुई तो वह फौरन गांव आ गया. पति ने पत्नी को रोकना चाहा तो घर में विवाद होने लगा.
1 साल पहले चली गई थी प्रेमी के साथ
बताया जा रहा है कि 1 साल पहले भी अचानक महिला अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. मगर कुछ महीनों बाद वह वापस आ गई थी. उसने पति से माफी मांगी थी, जिसके बाद पति ने उसे फिर अपनी जिंदगी में एंट्री दी थी और उसे घर में प्रवेश मिला था.
अब फिर प्रेमी के साथ गई
अब एक बार फिर महिला अपने प्रेमी के साथ भागी है. वह अपने चारों बच्चों को छोड़कर गई है. पति ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. बता दें कि पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया. पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ जाने दिया.
समझौते के मुताबिक, चारों बच्चे पति के पास ही रहेंगे. महिला ने इस दौरान ये भी साफ किया कि वह पिछले 4 सालों से प्रेमी के संपर्क में हैं और अब वह जिंदगी भर उसी के साथ रहेगी. उसने ये भी कहा कि उसे उसके चारों बच्चों की याद नहीं आती है.
बड़ी बेटी है 18 साल की
बता दें कि महिला के 4 बच्चे हैं. सबसे बड़ी बेटी 18 साल की है. एक बेटा 16 साल का है. बाकी दोनों बच्चे 12 साल और 8 साल के हैं. महिला का कहना है कि उसने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज भी कर ली है. उसके पति को कोई एतजार नहीं है. अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी.
ADVERTISEMENT
