हैदराबाद में 'विकसित उत्तर प्रदेश' की गूंज, सांसद अनुराग शर्मा ने पेश किया $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का रोडमैप

Vikasit Uttar Pradesh: हैदराबाद के राजभवन में उत्तर प्रदेश का 77वां स्थापना दिवस भव्यता के साथ मनाया गया, जहां सांसद अनुराग शर्मा ने यूपी की $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का रोडमैप पेश किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी के विकास मॉडल, सुदृढ़ कानून-व्यवस्था और एक्सप्रेसवे नेटवर्क की सराहना की गई.

Vikasit Uttar Pradesh

यूपी तक

29 Jan 2026 (अपडेटेड: 29 Jan 2026, 12:21 PM)

follow google news

Vikasit Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विजन को आगे बढ़ाते हुए तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में उत्तर प्रदेश का 77वां स्थापना दिवस बेहद भव्यता के साथ मनाया गया. हैदराबाद स्थित राजभवन (लोक भवन) में आयोजित इस समारोह में उत्तर प्रदेश के विकास मॉडल और भविष्य की संभावनाओं ने दक्षिण भारत के दिग्गजों और निवेशकों का दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ें...

योगी आदित्यनाथ की पहल ने लिया अंतरराष्ट्रीय स्वरूप

समारोह में जानकारी दी गई कि वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शुरू हुई 'उत्तर प्रदेश दिवस' मनाने की परंपरा आज न केवल देश के विभिन्न राज्यों, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है. इस अवसर पर झांसी-ललितपुर के सांसद श्री अनुराग शर्मा ने राज्य सरकार के आधिकारिक प्रतिनिधि के रूप में शिरकत की और यूपी की बदलती तस्वीर का खाका पेश किया.

निवेशकों के लिए 'स्वर्ग' बना उत्तर प्रदेश

सांसद अनुराग शर्मा ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश अपनी पुरानी नकारात्मक छवि को पूरी तरह ध्वस्त कर चुका है. आज राज्य सुदृढ़ कानून-व्यवस्था और पारदर्शी नीतियों के कारण निवेशकों का सबसे पसंदीदा गंतव्य बन गया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की गारंटी ही विकास की नींव है. आज यूपी बुनियादी ढांचे (एक्सप्रेसवे और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों) के साथ-साथ 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' में भी शीर्ष पर है. कभी पिछड़ा माना जाने वाला बुंदेलखंड अब राज्य की प्रगति का इंजन है. झांसी में 'बीडा' (BIDA) और डिफेंस कॉरिडोर के साथ-साथ ललितपुर में एशिया का सबसे बड़ा बल्क ड्रग पार्क यूपी को ग्लोबल फार्मा हब बनाएगा.

तेलंगाना के राज्यपाल ने कहा- यूपी अब वास्तव में उत्तम प्रदेश"

समारोह के मुख्य अतिथि तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने उत्तर प्रदेश के कायाकल्प की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का विकास मॉडल अब पूरे देश के लिए एक "आदर्श" बन चुका है. राज्यपाल ने यूपी के साथ अपने पुराने आत्मीय संबंधों को याद करते हुए राज्य को सही मायनों में "उत्तम प्रदेश" बताया.

सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता का संगम

कार्यक्रम में यूपी की शौर्य-गाथा और सांस्कृतिक वैभव की झलक भी देखने को मिली. एक जनपद, एक उत्पाद (ODOP) प्रदर्शनी ने सबका ध्यान खींचा, जहां बनारसी साड़ियां, लखनऊ की चिकनकारी और काष्ठ हस्तशिल्प का प्रदर्शन किया गया. कलाकारों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने राजभवन में मिनी उत्तर प्रदेश का एहसास करा दिया.

विशिष्ट हस्तियों की उपस्थिति

इस गौरवशाली शाम में अध्यात्म और साहित्य जगत के दिग्गज स्वामी ओमा जी (यश भारती सम्मानित) भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन विनिता सिंह ने किया. समारोह में DRDO और DRDL के वैज्ञानिक, IIIT हैदराबाद के प्रोफेसर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, आईटी पेशेवर और हैदराबाद में रह रहे उत्तर प्रदेश के प्रवासियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में सांसद अनुराग शर्मा ने राज्यपाल को स्मृति-चिह्न भेंट कर उन्हें और सभी उपस्थित जनों को उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत का प्रत्यक्ष अनुभव करने के लिए राज्य भ्रमण का निमंत्रण दिया.

ये भी पढ़ें: अयोध्या गैंगरेप केस में जिन सपा नेता मोईद खान की बेकरी पर चला था बुलडोजर, अब कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया, ये सबूत काम आया

 

    follow whatsapp