Varanasi News: ज्ञानवापी विवाद पर आज यानी शुक्रवार को वाराणसी की जिला कोर्ट अहम फैसला सुनाने जा रही है. दरअसल हिंदू पक्ष की तरफ से कोर्ट में याचिका लगाई गई है. इसमें वाजूखाने को छोड़कर संपूर्ण परिसर की ASI जांच की मांग की गई है. अब इस याचिका पर वाराणसी जिला कोर्ट अहम फैसला सुनाने जा रही है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि मुस्लिम पक्ष द्वारा हिंदू पक्ष की इस मांग का कोर्ट में विरोध किया गया है. दूसरी तरफ हिंदू पक्ष का कहना है कि अगर वैज्ञानिक तरीके से जांच की जाएगी तो ज्ञानवापी मस्जिद की सारी की सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. बता दें कि इसी से जुड़ा मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा हैं.
मुस्लिम पक्ष को सता रहा ये डर
बता दें कि हिंदू पक्ष की इस याचिका का मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया है. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि अगर वैज्ञानिक जांच होगी तो उसमें चीजों से छेड़छाड़ होने की संभावना है. कोर्ट में भी मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की इस याचिका का विरोध किया है.
हिंदू पक्ष का ये है कहना
हिन्दू पक्ष का मानना है कि विश्वनाथ मंदिर के भग्नावशेष करके मंदिर को तोड़कर कथित ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण किया है. ये एक हिंदू मंदिर का भग्नावशेष है. हिंदू पक्ष का मानना है कि इस केस में ASI की जांच बहुत अहम है. हिंदू पक्ष का मानना है कि इस विवाद को हल करने के लिए ASI सर्वे का होना बहुत महत्वपूर्ण है.
बता दें कि 16 मई 2023 को चारों वादी महिलाओं की तरफ से हिंदू पक्ष ने एक प्रार्थनापत्र दिया था, जिसमें मांग की गई थी कि ज्ञानवापी मस्जिद के सिल्ड एरिया को छोड़कर बाकी के परिसर की ASI से जांच हो. बीते 14 जुलाई को ही वाराणसी जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने इस मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी, जिसका फैसला आज आ रहा है.
ADVERTISEMENT
