Varanasi News: वाराणसी में 2 नाबालिग क्रिकेटर अचानक बीमार पड़ गए. बच्चों को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों के सामने बच्चों ने हिम्मत जुटाई और अपने माता-पिता को पूरी आपबीती बता दी. जो सच सामने आया उसने सबके होश उड़ा दिए. बच्चों के शरीर पर जो घाव थे उससे कहीं गहरा सदमा परिवार को लगा. दोनों लड़कों के क्रिकेट कोच ने ही उनका विश्वास तोड़ा था. बच्चों ने बताया कि उनका कोच उन्हें अंडर-14 टीम में सिलेक्शन का झांसा दे रहा था.
ADVERTISEMENT
कोच ने जो किया उसकी उसे जितनी सजा मिले कम!
लड़कों के अनुसार, कोच मुरारी लाल ने बार-बार उनके साथ कुकर्म किया. यह सुनकर परिवारों के पैरों तले जमीन खिसक गई. लड़कों ने जिस मुरारी लाल को अपना गुरु माना था उसने ही उनके भविष्य को रौंद डाला. परिजनों ने तुरंत भेलूपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी कोच मुरारी लाल वाराणसी के राजातालाब इलाके का रहने वाल है. आरोप है कि उसने सिलेक्शन का झांसा देकर बच्चों संग कुकर्म किया. इस खबर ने शहर में सनसनी फैला दी है.
शिकायत दर्ज होने की खबर सुनते ही आरोपी कोच मुरारी लाल फरार है. भेलूपुर थाने में कोच के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. कोच को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 2019 में पत्नी हुई गायब अब 17 साल की बेटी भी लापता! पिता संजय पांडेय बोले- बेटी को कुछ हुआ तो...
ADVERTISEMENT









