‘भाइयों से हारा, पत्नी से माफी मांगूंगा’, समाजसेवी के भाई ने मरने से पहले वीडियो में ये बताया

Varanasi News: वाराणसी में लाइव सुसाइड का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इसमें 35 वर्षीय एक शख्स ने फेसबुक लाइव के दौरान ही बातचीत…

रोशन जायसवाल

17 May 2023 (अपडेटेड: 17 May 2023, 01:22 PM)

follow google news

Varanasi News: वाराणसी में लाइव सुसाइड का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. इसमें 35 वर्षीय एक शख्स ने फेसबुक लाइव के दौरान ही बातचीत करते हुए पंखे से रस्सी के सहारे लटककर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. घटना वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र चौबेपुर के दौलतपुर की है.

यह भी पढ़ें...

फांसी लगाने से पहले वाराणसी के 35 साल के शख्स कणाद रघुवंशी ने कहा था, “अपने घर से हार गया…अपने भाइयों से हार गया…अपना मानने वाले कुछ लोगों से हार गया…अपनी पत्नी से माफी मांगूंगा…अपने परिवार और अपने पिता से…कि पिताजी मैं आपके लायक नहीं बन पाया…जैसा आप चाहते थे…एक रुपया नहीं कमा पाया, लेकिन एक लाख रुपया की इज्जत करता हूं मैं…पापा रोइए मत…हमार मूंछ टाइट रखिएगा….बस एतने बोलब पापा…और कोई से भी न बोलब….रोइया मत पापा.’

सामने आई आत्महत्या की ये वजह

आपको बता दें कि यह घटना बीती देर रात में वाराणसी के चौबेपुर थाने के दौलतपुर गांव की है. आज यानी बुधवार सुबह होते ही सुसाइड का 2 मिनट का लाइव वीडियो तेजी से वायरल हो गया. घटना के पीछे वजह बताई जा रही है कि कणाद रघुवंशी दूसरी जाति की लड़की से शादी करने के बाद परिवार वालों के ताने से परेशान था. कणाद ने 10 सितंबर 2021 में शादी की थी, जिसका विरोध परिजनों ने किया था.

बताया जाता है कि घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य वाराणसी के लालपुर स्थित एक दूसरे मकान पर थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. कणाद रघुवंशी वाराणसी के प्रसिद्ध समाजसेवी लेनिन रघुवंशी के छोटे भाई हैं. घटना के वक्त लेनिन विदेश में एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में शरीक होने गए हुए थे.

    follow whatsapp