काशी विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री, बाबा का किया जलाभिषेक

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी. इस खास मौके पर देश के दिग्गज क्रिकेटरों को अतिथि के…

यूपी तक

• 09:00 AM • 23 Sep 2023

follow google news

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखी. इस खास मौके पर देश के दिग्गज क्रिकेटरों को अतिथि के रूप में बुलाया गया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar),कपिल देव, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे महान नाम हैं. वहीं वाराणसी पहुंचने के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, जहां पर वह बाबा विश्वनाथ धाम में पुजा-अर्चना किया.

यह भी पढ़ें...

सचिन के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह भी काशी विश्व विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान सचिन ने भगवान शिव पर जलाभिशेष कर उनकी आराधना की.

पूर्वांचल में बनेगा पहला स्टेडियम

बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने वाराणसी में भगवान शिव की थीम पर बनने जा रहे पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, टीम इंडिया पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी मौजूद रहे. वहीं इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को टीम इंडिया की जर्सी भी भेंट की.

इसलिए खास होगा स्टेडियम

बता दें कि वाराणसी के गंजारी में पीएम 451 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया. गंजारी में बनने जा रहा यह स्टेडियम अपने आप में बहुत अनूठा होगा. क्योंकि स्टेडियम को भगवान शिव से जुड़ी वस्तुओं की थीम पर बनाया जा रहा है.स्टेडिमय के बाहर विशाल त्रिशूल बनाए जा रहे हैं, जिन पर फ्लड लाइट लगाई जाएंगी. स्टेडियम की मुख्य बिल्डिग भगवान शिव के डमरू की तरह बनाया जा रहा है. वहीं, स्टेडिमय का एंट्री को बेलपत्र की तरह बनाया जा रहा है.

    follow whatsapp