वाराणसी में नागा साधु का हाई वोल्टेज हंगामा, नशे की हालत में सड़क पर मचाया बवाल, बुलेट छोड़ भागे दारोगा

वाराणसी के गोलघर साड़ी मंडी इलाके में एक नागा साधु ने बीच सड़क पर हंगामा कर दिया, जिससे पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा. नशे की हालत में साधु ने चौकी इंचार्ज की बुलेट बाइक पर कब्जा कर लिया.

रोशन जायसवाल

• 09:35 AM • 12 Oct 2025

follow google news

UP News: काशी में इन दिनों एक अनोखा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कहते हैं कि पुलिस हर स्थिति को संभाल लेती है, लेकिन वाराणसी में घटित एक घटना ने इस कहावत को पलट दिया. यहां एक नागा साधु के तांडव के आगे पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा. हालात ऐसे बने कि चौकी इंचार्ज को अपनी बुलेट मौके पर ही छोड़कर भागना पड़ा. यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलघर साड़ी मंडी इलाके का है.

यह भी पढ़ें...

सोते साधु को उठाना पड़ा भारी

जानकारी के अनुसार, गोलघर साड़ी मंडी क्षेत्र में एक नागा साधु सड़क किनारे एक मकान के बाहर सोया पड़ा था. लंबे समय तक उसके न उठने पर स्थानीय लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
सूचना पाकर कालभैरव चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला अपने सिपाही अरुण व्यास के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों के साथ मिलकर साधु को जगाने की कोशिश की, लेकिन साधु नहीं उठा. जब किसी ने उसके ऊपर पानी डाल दिया, तो वह अचानक गुस्से में उठ बैठा.

पुलिस को देख बढ़ा साधु का गुस्सा

पुलिस को सामने देखकर नागा साधु और भड़क गया. इसके बाद उसने सड़क पर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. कभी वह गुजरते वाहनों के आगे लेट गया, तो कभी राहगीरों को अपशब्द कहने लगा.
स्थिति बिगड़ती देख चौकी इंचार्ज और सिपाही ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन साधु के तेवर शांत नहीं हुए.

दरोगा की बुलेट पर कब्जा

हंगामे के बीच जब चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला वहां से जाने लगे तो नागा साधु उनकी बुलेट मोटरसाइकिल के पीछे लटक गया और जाने से रोकने लगा. बताया जाता है कि उस समय साधु नशे की हालत में था और उसकी बातें किसी को समझ नहीं आ रही थीं.
हालात बिगड़ते देख दरोगा विवेक शुक्ला ने खुद ही अपनी बुलेट मौके पर छोड़ दी और उसकी चाबी स्थानीय लोगों को सौंपकर वहां से चले गए. इसके बाद साधु उसी बुलेट को कभी आगे तो कभी पीछे ले जाते हुए देखा गया.

आधे घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

करीब आधे घंटे तक चला यह हाई वोल्टेज ड्रामा पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचाने वाला रहा. लोग तमाशा देखते रहे और पुलिसकर्मी मौके से नदारद थे.
आखिरकार कुछ समय बाद नागा साधु खुद ही वहां से चला गया. उसके जाने के बाद स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज की बुलेट को सुरक्षित थाने पहुंचा दिया.

लोगों में चर्चा का विषय बना मामला

इस अनोखी घटना के बाद से इलाके में चर्चा का दौर जारी है. लोग कह रहे हैं कि “काशी में साधु-संतों की ताकत का अंदाज़ा अब पुलिस को भी हो गया होगा.” वहीं, पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति ने टीचिंग और नॉन-टीचिंग के 7267 पदों पर निकाली भर्ती, 23 अक्टूबर तक करें आवेदन

    follow whatsapp