Neha Singh Rathore Controversy: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर वाराणसी के लंका थाने में उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई सामाजिक संगठन 'हनुमान सेना' की ओर से की गई शिकायत के आधार पर की गई है. संगठन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने नेहा पर प्रधानमंत्री को 'कायर' और 'जनरल डायर' जैसे शब्दों से संबोधित करने और वीडियो को पाकिस्तान में वायरल कराने का गंभीर आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया है कि नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानजनक शब्दों में संबोधित किया है और संबंधित वीडियो को पाकिस्तान की मीडिया में वायरल कराया गया है. शिकायत में कहा गया है कि यह न केवल प्रधानमंत्री का बल्कि पूरे देश का अपमान है और यह कृत्य देशद्रोह की श्रेणी में आता है. सुधीर सिंह ने यह भी दावा किया है कि वाराणसी के विभिन्न थानों में उनके संगठन की ओर से कुल 400 से अधिक शिकायतें दी गई हैं. लेकिन वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लंका थाने के अलावा दूसरे किसी थाने में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
क्या है पुलिस का पक्ष?
DCP काशी क्षेत्र गौरव बंसवाल ने बताया कि सिर्फ लंका थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. सिगरा थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन वहां कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. वहीं गोमती जोन के DCP आकाश पटेल और वरुणा जोन के DCP प्रमोद कुमार ने भी पुष्टि की कि उनके क्षेत्रों में इस मामले को लेकर कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.
नेहा सिंह राठौर की प्रतिक्रिया
एफआईआर की जानकारी सामने आने के बाद नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर काफी सक्रिय नजर आईं. उन्होंने एक के बाद एक कई पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. सुबह 11:14 बजे एक खबर की कटिंग साझा करते हुए नेहा ने लिखा, "धन्यवाद मोदी जी... ये सब सिर्फ़ इसलिए कि मेरा हौसला टूट जाए..! सवाल पूछने वाली एक लड़की को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं..! आपका सारा जोर बेटियों पर ही चलता है क्या?" इसके बाद 11:30 बजे उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, "नमस्ते मोदीजी, मैं आपसे नहीं डरती." दोपहर 2:00 बजे उन्होंने एक दो मिनट का वीडियो साझा करते हुए लिखा, "जब खुद 400 पार नहीं कर पाए तो मेरे खिलाफ 400 शिकायतें दर्ज़ करवा दीं..! सुनिए... कबीर मेरे गुरु हैं और मैं किसी सिकंदर लोदी से नहीं डरती... बेटियों पर बहादुरी दिखाना बंद कीजिए मोदीजी... देश आपकी वीरता जान चुका है."
क्या होगी आगे की कार्रवाई?
पुलिस ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उन पर किस विशेष धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता सुधीर सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि नेहा सिंह आगे भी ऐसे बयान देती हैं तो उनके खिलाफ और भी एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: वाराणसी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके बजरडीहा में 5 युवकों ने तोड़े 80 CCTV कैमरे, कौन थे ये लड़के?
ADVERTISEMENT
