वाराणसी में महिलाएं थीं घर के अंदर, गेट के बाहर दीवार खड़ी करने लगा पूर्व भाजपा MLA का बेटा प्रशांत सिंह... क्या है माजरा 

Varanasi News: वाराणसी में पूर्व भाजपा विधायक सुनीता सिंह का बेटा प्रशांत सिंह जबरदस्ती एक मकान के गेट के सामने दीवार क्यों खड़ी करने लगा? यहां जानिए पूरा मामला.

Varanasi News

रोशन जायसवाल

17 Sep 2025 (अपडेटेड: 17 Sep 2025, 10:06 AM)

follow google news

Varanasi News: वाराणसी का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गाजीपुर के जमनिया की पूर्व भाजपा विधायक सुनीता सिंह का बेटा प्रशांत सिंह जबरदस्ती एक मकान के गेट के सामने दीवार खड़ी कर रहा है. वीडियो में दोनों पक्ष आपस में जमकर तूतू-मैंमैं भी कर रहे हैं. लेकिन इस दौरान दीवार बनने का काम नहीं रुकता है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और फिर मामला तहसील में जांच के लिए पहुंचा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होनी है. घटना के पीछे जमीन का विवाद और आवागमन का रास्ता है, जिसको लेकर दोनों ही पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें...

यहां देखें वायरल वीडियो:

वाराणसी का यह वायरल वीडियो भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके के बड़ी पटिया का निकलकर सामने आया है, जिसमें लाल टीशर्ट पहना शख्स एक ताला लगे गेट के आगे दीवार खड़ी करवा रहा है. इसका विरोध गेट के अंदर से कुछ महिलाएं कर रही हैं.  दीवार खड़ी करवा रहा शख्स कोई और नहीं, बल्कि गाजीपुर के जमनिया विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक सुनीता सिंह का बेटा प्रशांत सिंह है. 

दरअसल गीता देवी, टीपू देवी और कविता देवी ने संबंधित थाना भेलूपुर के प्रभारी के नाम से गाजीपुर के जमनिया की पूर्व भाजपा विधायक सुनीता सिंह के बेटे प्रशांत सिंह द्वारा जबरदस्ती जमीन कब्जा करने का प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें आरोप लगाया गया कि पुलिस के द्वारा सारे कागजात सही पाते हुए उन्हें थाने पर रोका गया यह बोलकर कि- थाना प्रभारी आ रहे हैं आप लोग मिलकर जाइये. जबकि दूसरा पक्ष प्रशांत सिंह वापस जाकर दीवार खड़ी करने लगता है. प्रार्थना पत्र 14 सितंबर को थाने पर दिया गया, जिस दिन की ये घटना बताई जा रही है. 

वहीं, मामले पर भेलूपुर क्षेत्र के एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि 112 पर घटना की सूचना मिली थी, जिस पर दोनों पक्षों को बुलाकर पूछताछ की गई और उनके कागजात भी देखे गए थे. एक पक्ष का कहना था कि जमीन उनकी है और उन्होंने अपनी जमीन छोड़कर रास्ता बनाया है और गेट भी लगाया है. जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि आपसी सहमति से उन्होंने जमीन दी थी जिसे अब विरोधी लोग छोड़ नहीं रहे हैं. एसीपी गौरव ने आगे बताया कि दोनों ही पक्षों को तहसील में एसडीएम के पास भेजा गया है.  इसके बाद लेखपाल नाप करेंगे. जो भी तथ्य निकालकर आएगा उसी के मुताबिक से कार्रवाई की जाएगी. 

वहीं, डीसीपी काशी की ओर से वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एक्स पर जवाब दिया गया कि 'प्रकरण भूमि व रास्ते से संबंधित विवाद का है, शांति व्यवस्था हेतु दोनों पक्षों को पाबन्द किया गया है तथा निस्तारण हेतु सक्षम न्यायालय से अनुतोष प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है.'

दरअसल घटना के पीछे जमीनी विवाद और आने जाने का रास्ता बताया जा रहा है. गीता देवी के पक्ष के अनुसार, दूसरे पक्ष यानी भाजपा विधायक के बेटे प्रशांत सिंह की जमीन उनके मकान के पीछे है. जहां तक जाने का रास्ता नहीं था. उनके अनुरोध करने पर आने जाने की अनुमति दे दी गई और सब कुछ आपसी सहयोग से भी चला रहा था, लेकिन प्रशांत सिंह ने अपनी जमीन पर सोसाइटी बनवाना शुरू कर दिया और फिर जबरदस्ती दबाव बनाकर हमारी जमीन को भी खरीदना चाह रहा था. इसी दौरान वे गेट के सामने दीवार बनाने लगा जिसका विरोध किया गया.

ये भी पढ़ें: बांदा में बकरा चुराकर उसे काटकर खा गए सलीम और मनीष, गजब कांड के बाद जब पकड़े गए तो ये कहा

 

    follow whatsapp