उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक बेहद संवेदनशील और दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां के चोलापुर थाना क्षेत्र के साही गांव के एक गरीब बस ड्राइवर संजय पांडेय की जिंदगी दुखों में डूबी हुई है. संजय ने बताया कि 2019 में उनकी पत्नी रहस्यमय तरीके से घर से गायब हो गई थी और अब उनकी 17 वर्षीय बेटी स्वीटी पांडेय भी अचानक लापता हो गई है. पुलिस की कथित उदासीनता से तंग आकर संजय पांडेय अपनी पत्नी और बेटी की तस्वीरें गले में लटकाकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे. संजय ने फूट-फूटकर रोते हुए अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है.
ADVERTISEMENT
पिता की फरियाद और आरोप
संजय ने बताया कि स्वीटी 10 नवंबर को सुबह 7:30 बजे घर से छोटी बहन के साथ निकली और रिंग रोड पर गायब हो गई. संजय पांडेय ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को कहा कि उनकी बेटी पहले भी सारनाथ क्षेत्र के सूरज नामक युवक द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी है, जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. संजय ने कहा कि उन्होंने चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन उसमें बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों से जुड़े जरूरी कानून नहीं जोड़े गए थे. उन्होंने अब अपनी बेटी के साथ अपहरण और हत्या की आशंका जताई है.
संजय ने बताया कि “मैं बस ड्राइवर हूं, दिन-रात मेहनत करके दो बेटियों को पाल रहा हूं. 2019 से पत्नी गायब है और अब बड़ी बेटी भी गायब हो गई. थाने के चक्कर लगाकर थक गया हूं. अगर मेरी बेटी को कुछ हुआ तो हम सब मर जाएंगे.”
पुलिस कमिश्नर का आश्वासन
पुलिस कमिश्नर ने ज्ञापन प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने चोलापुर पुलिस को फटकार लगाते हुए बेटी की शीघ्र बरामदगी के निर्देश भी दिए हैं.
पुलिस का बयान और कानूनी कार्रवाई
वाराणसी पुलिस ने प्रेस रिलीज में बताया कि 10 नवंबर को बेटी अपनी छोटी बहन का हाथ छुड़ाकर चली गई. पहले भी आरोपी सूरज के खिलाफ 2023 में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने सर्विलांस और साइबर सेल की मदद ली है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही बालिका को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा जाएगा.
यह भी पढ़ें: SIR की डेडलाइन बढ़ने के बाद भी नहीं खत्म हो रहीं BLO की परेशानियां, अयोध्या में लोगों ने ये सब बताया
ADVERTISEMENT









