इस एक चैट ने PCS ज्योति के करीबी मनीष दुबे को बुरा फंसा दिया, जानें दोनों में क्या बात हुई

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद लगातार चर्चाओं में है. अब इस केस में होमगार्ड कमांडेंट मनीष…

संतोष शर्मा

13 Jul 2023 (अपडेटेड: 13 Jul 2023, 04:28 AM)

follow google news

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य के बीच विवाद लगातार चर्चाओं में है. अब इस केस में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) भी फंसते जा रहे हैं. दरअसल आलोक मौर्य का आरोप है कि ज्योति और मनीष के बीच एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है. इसके बाद इस पूरे विवाद में कई खुलासे हो चुके हैं तो वही कई नई-नई बाते सामने निकल कर आ चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने डीजी होम गार्ड से मनीष दुबे की शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे और ज्योति मौर्य मिलकर उसकी हत्या की योजना बना रहे हैं. इसके बाद डीजी होम ने मामले की जांच की थी. इस मामले की जांच के बाद डीजी होमगार्ड ने मनीष दुबे के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की है. अब हम आपको बताते हैं कि आखिर मनीष दुबे ने ऐसा क्या किया, जिसके बाद अब उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

एक चैट का स्क्रीनशॉट से फंस गए मनीष दुबे

दरअसल एक चैट का स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये स्क्रीनशॉट मनीष दुबे और ज्योति मौर्य की है. इस कथित चैट में मनीष दुबे आलोक मौर्य को रास्ते से हटाने की बात कह रहे हैं. अब इसी चैट ने मनीष दुबे को फंसवा दिया है और अब इस पूरे मामले में उनके खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है. 

इस कथित चैट स्क्रीनशॉट में मनीष लिख रहे हैं, ‘हां मैं ये कहना चाह रहा था कि क्यों ना बीच से उसे हटा देते हैं हमेशा के लिए, जो बार-बार हम लोगों को डिस्टर्ब कर रहा है.’ इसके बाद ज्योति लिखती हैं, ‘आलोक को’. फिर मनीष लिखते हैं, ‘हां. कहानी ही खत्म कर देते हैं उसकी.’ 

माना जा रहा है कि चैट का ये स्क्रीनशॉट मनीष दुबे के खिलाफ गया है और उनके खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की गई है. दूसरी तरफ आलोक मौर्य  ने साफ कर दिया है कि वह बच्चों के लिए ज्योति मौर्य से समझौता करने के लिए तैयार हैं. फिलहाल ये मामला चर्चा में बना हुआ है.

    follow whatsapp