खड़े होकर पेड़ पर चढ़ गया कोबरा, हमीरपुर में सांप का करतब देख सब हैरान

Uttar Pradesh News : सोशल मीडिया पर सांपों के बहुत सारे वीडियो वायरल होते हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur News) में…

नाहिद अंसारी

• 08:08 AM • 07 Sep 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : सोशल मीडिया पर सांपों के बहुत सारे वीडियो वायरल होते हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के हमीरपुर (Hamirpur News) में एक सांप का हैरान कर देने वाला सामने आया है. वीडियो में एक 10 से 12 फीट लंबा कोबरा सांप एक पेड़ की टहनियों में करतब करता हुआ दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो हमीरपुर के सदर कोतवाली के शीतलपुर गांव का बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

कोबरा का करतब देख सब हैरान

बता दें कि हमीरपुर मुख्यालय से करीब पांच किमी दूर बेतवा नदी किनारे शीतलपुर गांव बसा है. यहां से यमुना नदी की भी ज्यादा दूरी नहीं है. अक्सर ही इस गांव में जंगली जानवर अक्सर देखे जा सकते हैं. वहीं गुरुवार को सोशल मीडिया में इस गांव की बस्ती से लगे एक घने पेड़ की टहनियों में विशाल कोबरा सांप का करतब करता दिखाई दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में करीब 10 से 12 फीट लंबा किंग कोबरा पांच फीट से ज्यादा टहनी पर उठकर एक डाल से दूसरी डाल में आता जाता दिखाई दे रहा है.

वीडियो हुआ वायरल

बस्ती में रहने वालों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. देखते ही देखते यह विशाल किंग कोबरा घने पेड़ में कहीं गुम हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है अक्सर ही इस इलाके में ऐसे जीव जंतु दिखाई देते रहते है. कई बार लोग इनका शिकार भी हो जाते है. बता दें कि हमीरपुर में बुधवार को ही कार में लटकता हुआ एक किंग कोबरा का वीडियो वायरल हुआ था. कार से गिरते ही हाइवे पर किंग कोबरा फन फैला कर खड़ा हो गया था, जिससे हाइवे में जाम लग गया था.

    follow whatsapp