Meerut News: ओलंपिक, विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और डायमंड लीग खिताब अपने नाम करने वाले भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बहुत कम उम्र में ही इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर देने वाले ‘गोल्डन बॉय’ नीरज चोपड़ा को लेकर इस बार यूपी के मेरठ जिले से खबर सामने आई है. आरोप है कि मेरठ से नीरज चोपड़ा के स्टैचू से भाला चोरी हो गया है. इस खबर ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है. वहीं, खबर के सामने आने के बाद पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा कि भाला चोरी नहीं हुआ है बल्कि उसको बदल गया है.
ADVERTISEMENT
आखिर क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से यहां कई चौराहों का सौंदर्यकरण का कार्य कराया गया था. इसमें मेरठ के हापुड़ अड्डा चौराहे पर कई खिलाड़ियों के स्टैचू बनाए गए, जिनमें एक स्टैचू इंटरनेशनल एथलीट नीरज चोपड़ा का लगा हुआ था, जिसमें वह भाला फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर खबर फैली कि नीरज चोपड़ा के स्टैचू से भाला चोरी कर लिया गया है. खबर आते ही हड़कंप मच गया, क्योंकि हापुड़ अड्डा चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. भाला चोरी होने की सूचना पर पुलिस भी एक्शन में आई. मामले की जांच के बाद पुलिस ने बताया कि भाला चोरी नहीं हुआ है बल्कि भाले को बदला गया है.
पुलिस ने जारी किया ये बयान
इस मामले में मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र के सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया, “मीडिया के माध्यम से खबर मिली थी कि 2 महीने पहले भाला चोरी हुआ है. इसके बाद इसकी छानबीन की गई. मेरठ विकास प्राधिकरण के जेई ने बताया कि इस स्टैचू पर एक भाला लगा हुआ था जो कि प्लास्टिक का था. सुझाव मिला था कि इस पर ओरिजिनल भाला लगाया जाए और सही दिशा और पोजीशन में लगाया जाए.”
उन्होंने आगे बताया, “इसके बाद मेरठ विकास प्राधिकरण ने ओरिजिनल भाला लेकर के वहां रिप्लेस किया. भाला चोरी होने की कोई घटना नहीं हुई है. मेरठ विकास प्राधिकरण ने भाले को बदला है जो पहले लगा हुआ था उसको हटा करके दूसरा लगा दिया गया है. यह लगभग 2 महीने पहले रिप्लेस किया गया था.”
इस मामले में मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से बताया गया है कि पहले भाला प्लास्टिक का लगा हुआ था बाद में इसमें छोटा और ओरिजिनल भाला सही दिशा में लगाया गया है. भाला चोरी होने की बात बिल्कुल निराधार और गलत है.
ADVERTISEMENT
