बस्ती में 6 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ हुई फरार, जिसने भी सुनी ये कहानी हो गया दंग

UP News: ‘प्यार में अंधा हो जाना’ ये लाइन आपने अक्सर सुनी होगी. आपने प्यार में अंधे हो चुके प्रेमी-प्रेमिका के कई कांड भी देखे…

संतोष सिंह

01 Jun 2023 (अपडेटेड: 01 Jun 2023, 09:02 AM)

follow google news

UP News: ‘प्यार में अंधा हो जाना’ ये लाइन आपने अक्सर सुनी होगी. आपने प्यार में अंधे हो चुके प्रेमी-प्रेमिका के कई कांड भी देखे और सुने होंगे. मगर आज हम जो घटना आपको बताने जा रहे हैं, उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे और आपके मन में भी सवाल आएगा कि कैसे प्यार इतना अंधा तक हो सकता है. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां छावनी थाना क्षेत्र की रहने वाली 6 बच्चों की मां प्यार में इतनी अंधी हुई कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का प्रेमी एक ट्रैक्टर ड्राइवर है और वह उसी गांव में दिहाड़ी मजदूरी करता है. 

अमेरिका की बहू हुई प्रेमी के साथ फरार

दरअसल ये पूरा मामला बस्ती जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले अमेरिका नाम के शख्स और उसके बेटे राहुल ने छावनी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके गांव में काम करने वाले एक ट्रैक्टर चालक के साथ उसकी पत्नी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वह अक्सर उससे फोन पर बात करती थी, जिसका हम लोग अक्सर विरोध करते थे. 

मगर बीते मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर चालक मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया. पति के मुताबिक, पत्नी को रिश्तेदारों से लेकर हर जगह खोजा. मगर वह नहीं मिली. जब तलाश शुरू की तो पाया कि घर में रखी डेढ़ लाख के गहने भी गायब हैं. अब महिला के ससुर अमेरिका और पति ने पुलिस से पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है.

पुलिस ने क्या किया

मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल छाबनी पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. 6 बच्चों की मां का प्रेमी के साथ फरार हो जाने की खबर को जो भी सुन रहा है, वह चौंक रहा है. लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या महिला ने प्रेमी के साथ फरार होने से पहले एक पल के लिए भी अपने बच्चों का नहीं सोचा. अब देखना ये होगा कि महिला और प्रेमी कब तक पुलिस के हत्थे चढ़ पाते हैं.

    follow whatsapp