अवैध कॉलोनियों पर चला सहारनपुर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, 20 बीघा जमीन कराई गई कब्जामुक्त

Saharanpur News: सहारनपुर में अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोज़र. हफ्तेभर में 50 बीघा जमीन कब्जामुक्त हुई. बिना परमिशन बार-बार कॉलोनी काटने वालों पर अब FIR होगी.

Saharanpur News

राहुल कुमार

• 04:02 PM • 27 Aug 2025

follow google news

Saharanpur News: सहारनपुर में अवैध तरीके से काटी जा रही कॉलोनियों पर विकास प्राधिकरण की सख्ती जारी है. टपरी रोड बाईपास पर कई जगहों पर लोग बिना अनुमति कॉलोनी काट रहे थे, जिन्हें प्राधिकरण पहले भी कई बार ध्वस्त कर चुका है. इसके बाद भी लोग नहीं माने. अब सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है और लगभग 20 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया है. 

यह भी पढ़ें...

सिर्फ एक हफ्ते में प्राधिकरण ने करीब 50 बीघा जमीन को मुक्त कराया है. इस कार्रवाई की जानकारी उपाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने दी है. उन्होंने बताया कि टपरी रोड बाईपास के दोनों ओर लगातार समस्या हो रही थी, जहां लोग चोरी-छिपे जमीन पर मार्किंग कर कॉलोनी बनाने की कोशिश करते हैं. प्राधिकरण की टीमें लगातार सर्वे कर इन गतिविधियों पर नजर रखती हैं और जहां भी अवैध कॉलोनी बनाने की कोशिश होती है, वहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर दी जाती है. कई बार चेतावनी देने और ध्वस्तीकरण करने के बाद भी लोग दोबारा निर्माण कर लेते हैं. अब ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है और साथ ही कानूनी व प्रशासनिक कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

विकास प्राधिकरण ने साफ कहा है कि अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि अवैध कॉलोनियां न केवल कानून का उल्लंघन करती हैं बल्कि भविष्य में खरीदारों को भी बड़े नुकसान में डाल सकती हैं. शहर के सुनियोजित विकास के लिए यह कार्रवाई बेहद जरूरी है, इसलिए प्राधिकरण अब लगातार निगरानी कर रहा है और लोगों से अपील की है कि वे अवैध कॉलोनी में जमीन या प्लॉट न खरीदें.

ये भी पढ़ें: सहारनपुर में घर के अंदर गोवंश काटने वाली नूर जहां और उसकी बेटी तबस्सुम पकड़ाईं तो ये पता चला

    follow whatsapp