सहारनपुर में DIG के गनर के खाते से एक मिनट के अंदर 3 ट्रांजैक्शन कर उड़ा दिए तीन लाख रुपये, कैसे किया ये फ्रॉड?

सहारनपुर में साइबर ठगों ने डीआईजी के गनर हेड कॉन्स्टेबल पवन कुमार से ही साइबर फ्रॉड कर लिया है. इस ठगी में गनर के खाते से महज एक मिनट के भीतर तीन लाख रुपये की बड़ी ठगी की गई है.

Cyber Fraud in Saharanpur

राहुल कुमार

• 10:52 AM • 29 Aug 2025

follow google news

सहारनपुर में साइबर ठगों ने डीआईजी के गनर हेड कॉन्स्टेबल पवन कुमार से ही साइबर फ्रॉड कर लिया है. इस ठगी में गनर के खाते से महज एक मिनट के भीतर तीन लाख रुपये की बड़ी ठगी की गई है. पवन कुमार अभी सहारनपुर मंडल के DIG की सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात हैं और उनका सैलरी अकाउंट एचडीएफसी बैंक की दिल्ली रोड शाखा में है. उन्होंने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर बताया कि 24 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से मेसेज आया. इस मैसेज के आने के कुछ ही समय बाद अचानक उनका मोबाइल हैक हो गया और बैंक खाते से लगातार तीन ट्रांजैक्शन हो गए. 

यह भी पढ़ें...

हर ट्रांजैक्शन में एक-एक लाख रुपये निकाले गए और तीनों लेन-देन मात्र एक मिनट यानी दोपहर 12 बजे से 12:01 बजे के बीच पूरे कर लिए गए. पीड़ित का कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह की गोपनीय जानकारी जैसे ओटीपी, पासवर्ड या खाता विवरण किसी के साथ साझा नहीं किया. फिर भी खाते से रकम उड़ गई.  

ठगी का पता लगते ही हेड कांस्टेबल ने तुरंत बैंक शाखा से संपर्क साधा और खाते को सुरक्षित करने का प्रयास किया. उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर घटना की सूचना दी. बैंक अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रांजैक्शन को ट्रेस करने का प्रयास किया जाएगा. उधर, साइबर क्राइम थाना पुलिस ने हेड कांस्टेबल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और ठगी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर की जांच शुरू कर दी है. 

मैसेज भेजकर कंट्रोल कर लिया मोबाइल

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने मैसेज के जरिए मोबाइल पर नियंत्रण हासिल कर लिया था और उसी के जरिए खाते से रकम उड़ाई गई. पुलिस अब मोबाइल नंबर की लोकेशन और बैंक खाते की डिटेल खंगाल रही है ताकि ठग तक पहुंचा जा सके. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है क्योंकि मामला सीधे डीआईजी की सुरक्षा ड्यूटी में लगे कर्मचारी से जुड़ा हुआ है. साइबर ठगों का यह तरीका नया और बेहद खतरनाक माना जा रहा है, क्योंकि बिना किसी जानकारी साझा किए भी मोबाइल हैक कर खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं. 

पुलिस अधिकारियों ने आम जनता को भी सतर्क रहने की सलाह दी है और कहा है कि किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें. साइबर टीम ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    follow whatsapp