सहारनपुर का बालेश चढ़ गया छत पर और वहां से पत्नी और 2 बेटियों पर फेंकने लगा पत्थर, पर क्यों?

Saharanpur Crime News: सहारनपुर में जमीन विवाद पर को लेकर विवाद पनप गया. यहां मां-बेटियों को पिता ने घर में घुसने से रोका. पिता ने छत से मां-बेटियों पर की पत्थरबाजी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Saharanpur Crime News

राहुल कुमार

08 Nov 2025 (अपडेटेड: 08 Nov 2025, 10:33 AM)

follow google news

Saharanpur News: सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के सढ़ौली हरिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब जमीन विवाद को लेकर पिता ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को घर में घुसने नहीं दिया. समाजसेवी कोमल गुर्जर और ग्रामीण जब तीनों को घर में दाखिल कराने पहुंचे, तभी बालेश कुमार छत पर चढ़ गया और भीड़ पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. अचानक हुए पथराव से भगदड़ मच गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान समाजसेवी कोमल गुर्जर घायल हो गईं.

यह भी पढ़ें...

बालेश कर रहा था पत्नी और बेटियों को परेशान

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया. पता चला कि पत्नी गीता देवी और बेटियां आंचल व आरजू को बालेश छह दिन पहले घर से निकाल चुका था. तब से तीनों गांव में भटक रहीं थीं. परिवार में जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है, जो फिलहाल हाईकोर्ट में विचाराधीन है. महिलाओं का आरोप है कि पति-पिता उन्हें लगातार परेशान कर रहा है.

समाजसेवी महिलाओं ने पीड़ित मां-बेटियों को घर में प्रवेश दिलाने की कोशिश की. लेकिन बालेश ने उन्हें अंदर रखने से साफ मना कर दिया. अंत में पुलिस सुरक्षा में तीनों को मुश्किल घर में दाखिल कराया गया. महिला समाजसेवियों ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि महिलाओं के सम्मान के खिलाफ ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती.

गांव में फैला तनाव

घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है. ग्रामीणों का कहना है कि मां-बेटियों के साथ किया गया व्यवहार अमानवीय है और प्रशासन को उनकी सुरक्षा व न्याय सुनिश्चित करना चाहिए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया है और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.

एसपी (सिटी) व्योम बिंदल ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि थाना देहात कोतवाली क्षेत्र का गांव सदोली हरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति छत पर खड़े होकर पथराव कर रहा है. जानकारी करने पर पता चला कि एक पिता ने अपनी पत्नी और अपनी दो बेटियों को घर से बाहर निकाल दिया था. परिवार में जमीनी बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था जो की न्यायालय में विचाराधिन है. इसी बीच कुछ समाजसेवी महिला, पीड़ित महिला और दो बेटियों को लेकर उसे उनके घर में एंट्री दिलाने गई थीं. जिस पर महिला के पति ने नाराज होकर दोनों बेटियों और पत्नी को घर में घुसने नहीं दिया और जब ग्रामीणों ने जबरदस्ती की तो छत से वह पथराव करने लगा. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यहां देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद के OYO होटल में इस हाल में मिली इंजीनियर रजत भाटी की बॉडी, कमरे से और क्या-क्या मिला?

    follow whatsapp