ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बानी वेलफेयर एनिमल नामक सोसाइटी पिछले काफी समय से घायल पशु-पक्षियों की हिफाजत करने का काम कर रही है.
बता दें कि इस सोसाइटी ने अब तक अनगिनत पशु-पक्षियों का इलाज किया है. पशु-पक्षियों के इलाज के बाद उन्हें वन विभाग को सुपुर्द कर दिया जाता है.
बानी सोसाइटी ने अब तक नीलगाय, तेंदुआ, हिरण, अजगर आदि जानवरों का इलाज कर उन्हें वन विभाग को सौंपा है.
ताजा मामला नगलिया आकिल गांव का है, जहां पर एक घायल गिद्ध को बानी सोसाइटी ने अपने कब्जे में लेकर उसका उपचार किया.
ADVERTISEMENT
