रेलवे लाइन पर सिलेंडर रखकर क्या करता था प्रयागराज का गुलजार शेख? वीडियो देख हाथ-पांव फूले!

Prayagraj News: प्रयागराज में गुलजार शेख नामक यूट्यूबर को रेलवे ट्रैक के साथ छेड़खानी करना भारी पड़ गया है. आपको बता दें कि लालगोपालगंज के रहने वाले यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prayagraj News

आनंद राज

• 11:59 AM • 02 Aug 2024

follow google news

Prayagraj News: प्रयागराज में गुलजार शेख नामक यूट्यूबर को रेलवे ट्रैक के साथ छेड़खानी करना भारी पड़ गया है. आपको बता दें कि लालगोपालगंज के रहने वाले यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुलजार शेख ने पटरियों पर अजीबोगरीब चीजें रखकर रील बनाई थी, जो वायरल हुई. बता दें कि यूट्यूबर ने रेल पटरियों पर कभी साइकिल, तो कभी छोटा गैस का सिलेंडर, कभी पत्थर तो कभी ईंट रखकर एक्सपेरिमेंट किया था. रेलवे प्रशासन ने गुलजार शेख के इन एक्सपेरिमेंट सुरक्षा के प्रति गंभीर माना है, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई.

यह भी पढ़ें...

गुलजार के वीडियो में क्या था?

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गुलजार शेख रेलवे ट्रैक पर साइकिल, छोटा गैस सिलेंडर, पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े रखता दिख रहा है. यही नहीं गुलजार एक मुर्गी को भी रेलवे ट्रैक पर बांधता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद उसने ट्रेन आने का इंतजार किया. थोड़ी देर बाद उस रेलवे ट्रैक से ट्रेन गुजरी. वीडियो में दिख रहा है कि जब ट्रेन आई तब कोई समान ट्रैक पर नहीं था. ये वीडियो गुलजार ने अप्रैल के महीने में अपलोड किया था. 

 

 

कौन है गुलजार शेख?

प्रयागराज के लाल गोपालगंज के रहने वाला गुलजार शेख दसवीं क्लास पास है. वह 24 साल का है और इसको यूट्यूब पर रील बनाना पसंद है. वह तरह-तरह के रील बनाकर अपने यूट्यूब पर डालता है. आरोपी युवक के यूट्यूब चैनल पर अधिकतर वीडियो रेलवे ट्रैक से रिलेटेड ही हैं और अधिकतर वीडियो में लालगोपालगंज के किसी सुनसान जगह पर रेलवे ट्रैक दिखाया गया है.

डीसीपी ने ये बताया

डीसीपी गंगानगर के मुताबिक, गुलजार शेख अपने यूट्यूब चैनल के लिए रेलवे ट्रैक पर विभिन्न सामानों को रखकर वीडियो अपलोड करता था. आरोपी युवक को नवाबगंज थाने कीपुलिस ने आरपीएफ को सौंप दिया है और युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp