प्रयागराज से बीते दिन एक खबर सामने आई थी कि 20 साल के एक युवक उमेश का किसी ने सोते वक्त प्राइवेट प्रार्ट काट दिया है. युवक की जब नींद खुली तो उसे अपने आसपास कोई नहीं दिखाई दिया. ऐसे में ना सिर्फ युवक के घर वाले बल्कि आसपास के लोग भी हैरान थे कि आखिर 20 साल के उमेश की किसी के साथ ऐसी क्या दुश्मनी रही होगी. इस मामले में युवक के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई और पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गई. लेकिन परिजनों को ये नहीं पता था कि असली आरोपी घर में ही है. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि युवक का प्राइवेट पार्ट किसी और ने नहीं बल्कि उसकी भाभी मंजू ने ही काटा है. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उमेश ने अपनी भाभी की छोटी बहन से शादी करने से इनकार कर दिया था जिससे परिवार में कलह शुरू हो गई थी. फिलहाल युवक की हालत अब ठीक है.
ADVERTISEMENT
शादी करने से इनकार करने पर काट दिया प्राइवेट पार्ट
यह मामला मऊआईमा थाना क्षेत्र के मलखानपुर गांव का है. यहां रहने वाले राम आसरे के पांच बच्चे हैं. राम आसरे का सबसे छोटा बेटा उमेश है जिसका प्रेम प्रसंग अपनी भाभी मंजू की छोटी बहन से चल रहा था. दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का वादा किया था और इस रिश्ते की जानकारी घर वालों को भी हो गई थी. हालांकि कुछ समय बाद उमेश ने अचानक भाभी की छोटी बहन के साथ शादी करने से इनकार कर दिया. इसके पीछे का कारण यह बताया गया कि वह किसी और को चाहता था. वहीं घर वालों ने भी इतनी नजदीकी रिश्तेदारी में शादी करने से मना कर दिया जिसके बाद घर में कलह शुरू हो गई और देवर-भाभी के बीच तकरार बढ़ गई.
उमेश के इनकार से मंजू की छोटी बहन बेहद डिप्रेशन में चली गई. अपनी बहन की यह हालत देखकर मंजू ने उमेश से बदला लेने की ठान ली और एक खौफनाक साजिश रची. एसीपी विवेक कुमार यादव के मुताबिक, 16 अक्टूबर की रात जब उमेश अपने कमरे में सो रहा था तब मंजू किचन से चाकू लेकर उसके कमरे में पहुंची. मंजू ने सोते हुए उमेश पर ताबड़तोड़ हमला किया और चाकू से चार वार करके उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला. दर्द से कराहते हुए उमेश की जब नींद खुली तो मंजू वहां से फरार हो चुकी थी.
युवक की हालत अब ठीक
उमेश खून से लथपथ हालत में अपने भाई के कमरे में पहुंचा और बेहोश हो गया. परिजनों ने उसे तत्काल शहर के स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसका डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन किया. डॉ. गिरीश मिश्रा के अनुसार, युवक की हालत अब ठीक है. लेकिन उसे पूरी तरह ठीक होने में लगभग सात से आठ महीने लगेंगे.पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद इस वारदात का खुलासा हुआ है. एसीपी विवेक कुमार यादव ने बताया कि भाभी ने अपनी बहन के साथ रिश्ता तोड़ने से नाराज होकर देवर पर हमला किया था. पुलिस फिलहाल फरार आरोपी भाभी मंजू की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें: बागपत में पिता के सामने ही दबंगों ने अनिकेत के सीने से आर पार कर दिया चाकू, बचाने गए भाई का किया ये हाल
ADVERTISEMENT
