उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सोरांव तहसील परिसर में एक बंदर ने ऐसा कारनामा किया कि लोगों की भीड़ जमा हो गई. एक युवक की बाइक की डिग्गी से 500-500 रुपये के नोटों की गड्डी लेकर बंदर एक ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया.इसके बाद उसने नोटों को फाड़ना शुरू कर दिया और उन्हें नीचे गिराने लगा जिससे खुले आसमान के नीचे नोटों की बारिश होने लगी.पेड़ के गिरते 500-500 के नोट देख वहां मौजूद लोगों ने लूट शुरू कर दी जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
500-500 के नोट उड़ाने लगा बंदर
यह घटना सोरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने हुई. एक युवक अपनी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए आया था और उसने अपनी बाइक वहीं खड़ी कर दी. युवक ने अपनी बाइक की डिग्गी में एक प्लास्टिक के बैग में मोटी रकम रखी थी. जैसे ही युवक बाइक से कुछ दूर हटा वैसे ही एक बंदर ने मौका देखकर डिग्गी खोली और बैग निकालकर भाग गया. लोगों ने शोर मचाया और बंदर को दौड़ाया. लेकिन वह बैग लेकर तुरंत पेड़ पर चढ़ गया. तमाम कोशिशों के बावजूद बंदर ने प्लास्टिक का पैकेट फाड़ दिया और उसमें से 500 रुपये के नोटों की गड्डी निकालकर फाड़ते हुए नीचे गिराना शुरू कर दिया.
पेड़ से नोटों की बारिश होते देख तहसील में मौजूद लोग शोर मचाते हुए नीचे गिरे नोटों को बटोरने लगे.हालांकि बाद में लोगों ने ईमानदारी दिखाते हुए बटोरे गए पैसे रजिस्ट्री कराने आए युवक को वापस कर दिए. अपने पैसे वापस मिलने के बाद युवक ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें: मक्का मदीना में प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ मांगने वाले सूफियान इलाहाबादी कौन हैं?
ADVERTISEMENT
