उमेश पाल शूटआउट का वीडियो शेयर कर अतीक अहमद के बेटे असद को लिख दिया शेर, अतिशान और गयासुद्दीन के साथ अब ये हुआ

UP News: प्रयागराज में उमेश पाल शूटआउट का वीडियो एडिट औऱ शेयर करना 2 युवकों पर काफी भारी पड़ गया.

Prayagraj news

आनंद राज

13 Oct 2025 (अपडेटेड: 13 Oct 2025, 01:30 PM)

follow google news

UP News: प्रयागराज में हुए.उमेश पाल मर्डर केस को अब समय हो गया है. इस मर्डर केस के बाद से माफिया अतीक अहमद का पूरा साम्राज्य ढह गया है. अतीक और उसका भाई अशरफ की भी हत्या हो चुकी है और अतीक के बेटे असद भी एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. मगर सोशल मीडिया पर आज भी उमेश पाल शूटआउट की वीडियो सामने आती ही रहती है. जिस बेरहमी से अतीक के गुर्गों और उसके बेटे असद ने उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही को मारा था, उसे देखकर लोग आज भी सन्न रह जाते हैं.

यह भी पढ़ें...

अब उमेश पाल शूटआउट की वीडियो को लेकर ही प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तारी की है. दरअसल प्रयागराज में 2 युवकों ने उमेश पाल मर्डर का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो को विवादित गाने के साथ पोस्ट किया गया.

पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

बता दें कि वीडियो के ऊपर असद का नाम लिखा था और वीडियो के नीचे इलाहाबाद का शेर लिखा हुआ था. बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसी बीच ये वीडियो पुलिस के संज्ञान में आ गया. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है.

इस वीडियो को लेकर प्रयागराज के घूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने प्रतापगढ़ के रहने वाले अतिशान और बहराना के रहने वाले गयासुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि इन दोनों ने ही ये वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. धूमनगंज थाना प्रभारी अमर नाथ राय ने बताया है कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई करके, जेल भेज दिया है.

    follow whatsapp