UP में टला रेल हादसा! प्रयागराज में सुहेलदेव एक्‍सप्रेस का इंजन और SLR कोच हुआ बेपटरी, जानें

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. दरअसल, मंगलवार रात को गाजीपुर सिटी से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्‍ली) जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन के साथ यह हादसा हुआ.

पंकज श्रीवास्तव

• 02:57 AM • 01 Nov 2023

follow google news

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. दरअसल, मंगलवार रात को गाजीपुर सिटी से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्‍ली) जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन के साथ यह हादसा हुआ. गनीमत यह रही कि ट्रेन ने स्पीड नहीं पकड़ी थी, नहीं तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है.

यह भी पढ़ें...

इसके कुछ समय बाद यात्रियों को सुरक्षित दिल्ली रवाना किया गया. रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, अमित मालवीय के मुताबिक, बहुत जल्द ट्रैक को सही कर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 आउटर पर हुआ. हादसे में ट्रेन के इंजन के साथ ही दो एसएलआर कोच भी बेपटरी हो गए. हादसे के तुरंत बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए है.

    follow whatsapp