Sambhal News: यूपी के संभल में सोशल मीडिया पर रील्स अपलोड करके अश्लीलता फैलाने वाली युवतियों को असमोली थाना पुलिस गिरफ्तार करके बहजोई स्थित एसपी कार्यालय लेकर पहुंची, तो उस समय भी लड़कियों की हरकते बंद नहीं हुईं. एसपी ऑफिस के अंदर घुसते हुए भी तीनों में से एक हंसती हुई और विक्ट्री साइन दिखाती हुई नजर आई. लड़कियों की हरकतें बदस्तूर जारी देखकर संभल के एसपी कृष्ण बिश्नोई ने उन्हें अपने ही अंदाज में चेतावनी दे दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया कर वायरल है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, असमोली थाना इलाके के शाहबाजपुर कला गांव की निवासी तीनों युवती महक, निशा उर्फ परी, हिना और जर्रार आलम को सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स परोसने के आरोप में गिरफ्तार करके असमोली थाना प्रभारी राजीव मलिक बहजोई स्थित पुलिस अधीक्षक दफ्तर पर पहुंचे. तब लगा कि गिरफ्तारी के बाद युवतियां सुधर गई होंगी. लेकिन जब मीडिया के कैमरे सामने आए तो दफ्तर के अंदर घुसते हुए भी एक रीलबाज युवती अपनी हरकत से बाज नहीं आई और हंसते हुए विक्ट्री साइन बनाकर दिखाने लगी. इसके बाद जब एसपी बिश्नोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो फिर लड़कियों की हरकत को देखकर उन्होंने साफ शब्दों में रीलबाज युवतियों को खुद ही चेतावनी दे दी. एसपी ने साफ शब्दों में समझा दिया कि 'आगे से अगर इस तरह की अश्लील रील बनाने की हरकतें हुई तो फिर मैं ढंग से ट्रीटमेंट कराउंगा.' और फिर एसपी ने पुलिसकर्मियों को लड़कियों को ले जाने के लिए कहा.
अदालत के अंदर जाते हुए ही हंसती नजर आईं रीलबाज युवती!
पुलिस द्वारा युवतियों की गिरफ्तारी और एसपी की चेतावनी के बावजूद बेशर्मी की हालत ये थी कि रीलबाज युवतियों को जब चंदौसी स्थित कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था तो अदालत परिसर में घुसते हुए लोगों द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू की गई. इस दौरान अदालत परिसर में भी युवती अपनी हरकत से बाज नहीं आईं. वहां पर भी लड़कियां हंसते हुए, पोज देते हुए नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
अदालत से मिली जमानत...
आपको बता दें कि तीनों लड़कियों और उनके साथी को कोर्ट से जमानत मिल गई है. युवतियों ने अदालत के सामने कहा कि 'हमसे गलती हुई है और आगे से दोबारा गलती नहीं होगी', जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी. लेकिन आने वाले दिनों में अगर युवतियों द्वारा अश्लील वीडियो कंटेंट्स सोशल मीडिया पर डालने का सिलसिला नहीं रोका, तो फिर उनकी मुश्किल जयादा बढ़ जाएगी.
ADVERTISEMENT
