UP Weather Update: मॉनसून ने उत्तर प्रदेश में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है और इसके साथ ही एक बड़ी चेतावनी भी सामने आई है. प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में पहली बार बाढ़ को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है, खासकर आकस्मिक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) का खतरा मंडरा रहा है. सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर और गोरखपुर समेत अन्य क्षेत्रों के कुछ जलग्रहण इलाकों में हल्की से मध्यम आकस्मिक बाढ़ का जोखिम बताया गया है. वहीं, 17 जुलाई की सुबह से 18 जुलाई की सुबह तक मध्य और पूर्वी यूपी के साथ बुंदेलखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जबकि कई जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है.
ADVERTISEMENT
यूपी में मॉनसून का रौद्र रूप- आकस्मिक बाढ़ और भारी बारिश का खतरा
उत्तर प्रदेश में मॉनसून अपने पूरे शबाब पर है और अगले कुछ घंटे कई जिलों के लिए चुनौती भरे हो सकते हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 17 जुलाई की सुबह 8:30 बजे से 18 जुलाई की सुबह 8:30 बजे तक के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है.
आकस्मिक बाढ़ (Flash Flood) का खतरा
सबसे बड़ी चिंता आकस्मिक बाढ़ को लेकर है, जिसका हल्का से मध्यम जोखिम सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर, संत कबीर नगर के कुछ जलग्रहण क्षेत्रों में बताया गया है. इन इलाकों में अचानक और तेजी से पानी भरने की आशंका है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
भारी से बहुत बारिश बारिश कहां हो सकती है
प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इसमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उनके आसपास के इलाके शामिल हैं.
भारी बारिश की संभावना वाले जिलों लिस्ट आई सामने
इसके अलावा, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन और उनके आसपास के इलाकों में भी भारी वर्षा हो सकती है.
मेघगर्जन और वज्रपात का व्यापक अलर्ट
लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में मेघगर्जन/वज्रपात (बिजली गिरने) की भी संभावना है. इसमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उनके आसपास के इलाके शामिल हैं. लोगों को खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे जाने से बचने की सलाह दी गई है.
जिला प्रशासन को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. किसानों और आम जनता से भी अपील की गई है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में हैं 75 जिले... 16 जुलाई को इन 25+ जनपदों में होगी भयंकर बारिश
ADVERTISEMENT
