UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में प्रशासन ने ब्राह्मण संजय पांडे के घर पर बुलडोजर चला दिया और घर को गिरा दिया. इसको लेकर बांदा एसडीएम SDM रजत वर्मा और भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी के बीच टकराव हो गया. भाजपा विधायक ने एसडीएम को खूब सुनाया और सरकारी अधिकारी पर खूब भड़के.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अब इस मामले में पीड़ित संजय पांडे के घर की महिलाएं भी सामने आ गईं हैं और गंभीर आरोप लगा रही हैं. दरअसल सहकारी समिति में संजय पांडे का मकान था और वह पिछले 25 सालों से रह रहे थे. मगर समिति का कहना था कि सरकारी जमीन पर कब्जा करके मकान बनवाया गया है. ऐसे में जब नोटिस भेजकर घर खाली नहीं किया गया तो प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई कर डाली. दूसरी तरफ परिवार का ये कहना है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला और साजिश के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
घर की महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
महिला ने कहा, प्रशासन ने ये सारा कुछ किया है. बिना नोटिस दिए सब कुछ तबाह कर दिया गया है. हमने सभी अधिकारियों से निवेदन किया. मगर हमारे घर को गिरा दिया गया. हमसे बोला गया कि ऊपर से आदेश है.
महिला ने जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल का नाम लेते हुए कहा कि अधिकारियों ने उनको बताया कि ऊपर से सुनील पटेल सिंह का आदेश है. इसके बाद उनका पूरा मकान गिरा दिया गया. महिला का आरोप है कि सुनील सिंह पटेल के आदेश पर ही ये कार्रवाई की गई है.
वीडियो देखिए
भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने एसडीएम को हड़काया
बुलडोजर एक्शन के बाद मौके पर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने एसडीएम को फोन करके कहा, आप एक सक्षम अधिकारी हैं. आपको पूरे नियम कानून पता हैं. नोटिस देना चाहिए था. फिर बुलडोजर चलाना चाहिए. फिर विधायक ने कहा, हम एक बार अनुरोध करेंगे. इसके बाद मनमानी करोगे तो आकर ठीक कर देंगे. ये हमारा वादा है. बता देना जिसको बताना हो. नौकरी करना सीखा देंगे. ये लिखकर लेना. विधायक ने एसडीएम रजत वर्मा को धमकाते हुए आगे कहा, तुमने 2 महीने से लोगों को परेशान करके रख दिया है. अपनी कार्यशैली में बदलाव लाइये. आपसे ज्यादा कानून का जानकार हूं. सरकार जितना कूड़ा करकट है, सब बांदा भेज देती है. मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा. तुम्हारे खिलाफ शासन में शिकायत करूंगा. फिलहाल ये मामला खूब चर्चाओं में हैं.
ADVERTISEMENT
