पूर्व सैनिकों के लिए निकली असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट की भर्ती, डिटेल में जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

सेना से सेवानिवृत्त उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट (JCO/NCO) पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन 31 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर 2025 तक किए जा सकते हैं.

निष्ठा ब्रत

• 12:44 PM • 30 Aug 2025

follow google news

BPSSC Recruitment 2025: अगर आप सेना में सेवा देने के बाद अब एक सम्मानजनक सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आया है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने भूतपूर्व सैनिकों के लिए असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट (JCO/NCO) पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत सहायक अधीक्षक (भूतपूर्व सैनिक) के कुल 25 पद भरे जाएंगे, जिनमें से 6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं. बता दें कि यह भर्ती बिहार सरकार के गृह विभाग के अधीन कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के अंतर्गत की जाएगी. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 31 अगस्त 2025 से से BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2025 तय की गई है.

यह भी पढ़ें...

कौन कर सकता है आवेदन?

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. हालांकि, ऐसे भूतपूर्व सैनिक जो केवल मैट्रिक पास हैं लेकिन उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों में लगातार 15 सालों तक सेवा दी है, वे भी इस पद के लिए पात्र माने जाएंगे, बशर्ते उनके पास सेना द्वारा जारी स्नातक समकक्षता का प्रमाण पत्र हो. इसके अलावा, जो अभ्यर्थी भारतीय सेना से जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर (JCO) या नॉन कमिशन्ड ऑफिसर (NCO) के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं, चाहे पुरुष हों या महिला, वे भी इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन कर सकते हैं.

कितना देना होगा आवेदन शुल्क

सभी श्रेणी के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 100 रुपए शुल्क देना होगा. इसके अलावा किसी अन्य शुल्क की आवश्यकता नहीं है.

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस 

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन एक निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले दो चरणों में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. दस्तावेजों की पुष्टि के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों की मेडिकल जांच किया जाएगा. उपरोक्त सभी चरणों में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा. 

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले उम्मीदवार bpssc.bihar.gov.in पर जाएं. 

इसके बाद विज्ञापन संख्या 04/2025 पर क्लिक करें. 

एप्लिकेशन फॉर्म लिंक से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें. 

वैध ईमेल और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें. 

आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी सावधानीपूर्वक भरें. 

पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (15–25KB) और हस्ताक्षर (हिंदी या अंग्रेज़ी में) अपलोड करें. 

फॉर्म को अंतिम बार सबमिट करने से पहले सभी जानकारियों की जांच जरूर करें. 

आवेदन शुल्क ₹100 का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: NHPC Recruitment 2025: एनएचपीसी ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर निकाली भर्ती, 140000 रुपय तक मिल सकती है सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स

    follow whatsapp