Ghaziabad News: 'आज तुझे नींद की गोली देकर न मार दूं तो मैं अपनी बाप की औलाद नहीं'... इन शब्दों के साथ गाजियाबाद की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महिला का नाम इशरत है. इशरत यह धमकी किसी और को नहीं बल्कि अपने पति को दे रही है. वायरल वीडियो में इशरत कह रही है कि पति की हत्या के बदले अगर उसे जेल भी जाना पड़े या उसे फांसी भी लग जाए तो उसे मंजूर है. इसके साथ नुशरत के एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह अनीस को चाकू मारने की कोशिश करती हुई नजर आ रही है.
ADVERTISEMENT
अनीस में मामले पर बयान देते हुए कहा, "मेरी 2009 में शादी हुई थी. वो बहुत गलत चल रही है. मैं उसे मन करता हूं, वो रुकती नहीं और मेरे पर हमला करती है. उसने मेरा गला भी दबाया है. तीन बच्चे हो गए हैं फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रही. पत्नी के गलत संबंध हैं लोगों के साथ. मैं मना करता हूं तो मेरे ऊपर ही चढ़ती है."
यहां वीडियो में देखें पूरा मामला
अनीस ने कहा, "पत्नी ने फेसबुक पर मेरे फोन से गंदे पोस्ट डाले किस लेते हुए. उसने मुझसे कहा मुझे खुले सांड की तरह छोड़ दे जो कर रही हूं करने दे. मैंने ससुराल वालों से शिकायत की तो वो उल्टा मुझे खत्म करने के लिए आ गए.
अनीस ने बताया कि पत्नी पहले भी पुलिस को बुलाकर उसका चालान करवा चुकी है, जिसके चलते उसे जेल जाना पड़ा और अब वह घर से बेघर हो चुका है. उसका कहना है कि पत्नी और उसके परिजन लगातार उसे व उसके परिवार को जान से मारने और फर्जी केस में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं.
ADVERTISEMENT
