उत्तर प्रदेश में अब पूर्व सैनिकों और दिव्यांगजनों को स्टांप ड्यूटी में छूट देने का ऐलान किया गया है. पहले यह छूट सिर्फ महिलाओं को मिला करती थी. गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्टांप और पंजीकरण विभाग की बैठक के दौरान स्टांप छूट को नए लाभार्थी वर्ग तक बढ़ाए जाने का ऐलान किया. आधिकारिक बयान में बताया गया है कि पांच जिलों में चल रहे पायलट प्रोजेक्ट के नतीजे अच्छे आए हैं. ऐसे में सीएम योगी ने सभी जिलों में 20 हजार रुपये से अधिक के पंजीकरण शुल्क का ई-पेमेंट अनिवार्य करने का निर्देश दिया है.
ADVERTISEMENT
लोगों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन लागू करने सिंगल विंडो ई-पंजीकरण की सुविधा देने की भी बात कही गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्टांप और पंजीकरण विभाग में खाली पदों को भी जल्दी से भरने का निर्देश दिया है. स्टांप बिक्री के दूसरे विकल्प तलाशने के अलावा इसके विक्रेताओं के कमीशन की व्यवस्था को भी लॉजिकल बनाने की बात कही गई है.
ऐसे 10 साल के पट्टा समझौतों पर स्टांप ड्यूटी फ्री
सीएम ने ऐलान किया है कि छोटे और मध्यम स्तर के किराए के लिए अगर 10 साल तक के पट्टा समझौते होते हैं, इसपर स्टांप ड्यूटी और पंजीकरण शुल्क माफ किया जाएगा. इस बीच विभाग के अधिकारियों ने सीएम को डिजिटाइजेशन की प्रगति की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2002 से लेकर 2017 तक 99 फीसदी पंजीकृत दस्तावेजों को डिजिटाइज किया जा चुका है.
ADVERTISEMENT
