UP Weather Update: यूपी में मॉनसून का जबरदस्त जलवा... 29 अगस्त से 4 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम

UP Weather Update: UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून का जलवा जारी है. मौसम विभाग ने 29 अगस्त से 4 सितंबर तक के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. देखें पूरी रिपोर्ट.

UP Weather Update

यूपी तक

29 Aug 2025 (अपडेटेड: 29 Aug 2025, 11:39 AM)

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. मौसम विभाग ने 29 अगस्त से 4 सितंबर तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक राज्य के एक बड़े हिस्से में अगले कुछ दिनों तक तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. यह पूर्वानुमान प्रदेश के कई इलाकों में चल रहे मॉनसून के सक्रिय होने का ही नतीजा है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि, कुछ पूर्वी और विंध्य क्षेत्रों में तापमान थोड़ा अधिक रहने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें...

अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम कुछ इस तरह रहेगा:

कम तापमान: भाभर-तराई, पश्चिमी मैदानी, मध्य पश्चिमी मैदानी और दक्षिणी-पश्चिमी अर्द्धशुष्क मैदानी क्षेत्रों में अगले एक सप्ताह तक औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस कम रहने की संभावना है. 

तापमान का स्तर: भाभर-तराई और पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों के ज्यादातर हिस्सों में औसत साप्ताहिक अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

सामान्य तापमान: उत्तर-पूर्वी, पूर्वी और विंध्य क्षेत्रों के ज्यादातर हिस्सों में औसत साप्ताहिक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जबकि बाकी हिस्सों में यह 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में आज जमकर होगी मॉनसूनी बारिश... इन 20 जिलों में मेघ बरसने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी

    follow whatsapp