UP Police Fact Check: सोशल मीडिया पर बुलंदशहर जिले को लेकर एक पोस्ट जमकर वायरल है. पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि बुलंदशहर में प्रीति कुमारी नामक महिला दारोगा तैनात हैं और उन्होंने अजीबोगरीब मांग की है. सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल है, उसमें कहा गया है कि प्रीति कुमारी ने रिश्वत के तौर पर ब्रा-पेंटी और मटन की मांग की है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस वायरल पोस्ट की क्या सच्चाई है. यूपी Tak ने जब इस पोस्ट की सच्चाई जानने की कोशिश की तो इस क्रम में हमें यूपी पुलिस का एक X पोस्ट मिला. इस पोस्ट में यूपी पुलिस ने इस वायरल दावे का फैक्ट चेक किया है.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल है:
पुलिस ने क्या कहा?
यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही इस खबर को बयान जारी किया है. पुलिस ने बताया है कि एक पोस्ट में एक महिला दारोगा पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है और कहा गया है कि वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तैनात थीं.
यूपी पुलिस ने अपनी पोस्ट में क्या-क्या कहा?
गलत दावा: सोशल मीडिया पर यह खबर फैलाई जा रही है कि बुलंदशहर के शिकारपुर थाने में तैनात महिला दरोगा प्रीति कुमारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है.
सच्चाई: पुलिस ने बताया है कि यह खबर बिल्कुल गलत है. यह घटना उत्तर प्रदेश से नहीं, बल्कि 21 अगस्त 2025 को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाने की है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी झूठी और बिना तथ्यों वाली खबरों को शेयर न करें. अफवाहें फैलाना एक दंडनीय अपराध है, जिससे समाज में तनाव और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी को कोई भ्रामक या गलत जानकारी मिले, तो उसे शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर परखें. लोग ऐसी किसी भी खबर की जानकारी तुरंत @Uppviralcheck को दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: मुरादाबादी पीतल का 1500 करोड़ का कारोबार फंसा, माल गोदामों में तैयार माल अटका...टैरिफ का असर यहां देखिए
ADVERTISEMENT
