Hapur News: हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के परतापुर गांव में मंगलवार देर शाम तीन युवकों पर हुए हमले से इलाके में सनसनी फैल गई. आरोप है कि पिलखुवा से लौटते समय ग्रामीणों ने रास्ते में रोककर तीनों युवकों के नाम पूछकर उन्हें जमकर पीटा. इस दौरान दो युवक मौका पाकर भाग गए. आरोपियों ने फिर वसीम को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल वसीम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
ADVERTISEMENT
भोजपुर थाना क्षेत्र के कलछीना गांव निवासी आमिर ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर अपने दो दोस्तों वसीम और एक अन्य साथी के साथ बाइक से पिलखुवा किसी काम से गया था. शाम को लौटते समय जैसे ही वे परतापुर गांव के पास पहुंचे, कुछ ग्रामीणों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. आमिर का आरोप है कि हमले के दौरान उनसे उनकी पहचान/नाम पूछा गया. इसके बाद उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. आरोप यह भी है कि युवकों से जबरन 'जय श्रीराम' के नारे भी लगवाए गए. जबकि पुलिस ने धार्मिक नारेबाजी के आरोप को निराधार बताया है.
आमिर ने ये सब कैमरे पर कहा:
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह है.
एएसपी विनीत भटनागर ने कहा, 'युवकों ने पिलखुवा से बाइक खरीदी थी. वापस लौटते समय रास्ते में रील बनाने लगे. स्थानीय युवकों ने इनका एड्रेस, नाम, पता पूछा, जिससे इस बात को लेकर विवाद हो गया. स्थानीय चार युवकों द्वारा मारपीट की गई है. एक व्यक्ति को चोटें आई हैं. धार्मिक नारेबाजी वाली बात पूरी तरह से असत्य है. इस मामले में चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा.'
ADVERTISEMENT
