इकरा हसन के जन्मदिन पर अखिलेश यादव ने कितने रुपए का शगुन दिया?

लोकसभा सांसद इकरा हसन का जन्मदिन इंडिया गठबंधन के एक कार्यक्रम के बाद खास अंदाज में मनाया गया. केक काटने के बाद अखिलेश यादव ने शगुन के तौर पर इकरा को 100 रुपए का नोट भेंट किया.

Iqra Hasan Birthday

यूपी तक

• 09:34 AM • 27 Aug 2025

follow google news

लोकसभा सांसद इकरा हसन का जन्मदिन इंडिया गठबंधन के एक कार्यक्रम के बाद खास अंदाज में मनाया गया. केक काटने के बाद अखिलेश यादव ने शगुन के तौर पर इकरा को 100 रुपए का नोट भेंट किया. इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी लखनऊ पहुंचे थे. इस मौके पर ताज होटल में समाजवादी पार्टी का जमावड़ा हुआ. इस दौरान जया बच्चन, प्रिया सरोज, जियाउर्रहमान बर्क समेत कई सांसद मौजूद थे.

यह भी पढ़ें...

ताज में बैठक और लंच के बाद जब यह पता चला कि इकरा का जन्मदिन है तो सपा सांसद प्रिया सरोज ने उनके लिए एक केक ऑर्डर कर दिया. इसके बाद जब अखिलेश यादव, रेड्डी को सी ऑफ कर वापस आए तब इकरा का केक काटा गया. इकरा के लिए अचानक एक वेटर ने टेबल पर केक लाकर रख दिया जिसे देखकर वो सरप्राइज हो गईं. जैसे ही केक सामने आया सभी सांसद एक साथ में इकरा हसन को हैप्पी बर्थडे विश करने लगे. अचानक मिले इस सरप्राइज को देखकर इकरा हैरान रह गईं.

इस दौरान सपा सांसद डिंपल यादव ने खुद आगे बढ़कर इकरा हसन के साथ केक काटा. वहां मौजूद सांसदों ने तालियां बजाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. इसी बीच, अखिलेश यादव ने 100 रुपए का नोट निकाला और इकरा को जन्मदिन पर गिफ्ट किया. सपा सांसद आनंद भदौरिया ने हमारे सहयोगी चैनल आज तक को बताया कि जब भी किसी सांसद या विधायक का जन्मदिन होता है और अगर मौके से वह अखिलेश यादव के सामने उस दिन मौजदू रहता है तो वह उसे शगुन के तौर पर 100 रुपए का नोट देते हैं. यह परंपरा सालों से चली आ रही है.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में 1948 करोड़ से बन रहे सिक्स लेन ब्रिज पर हादसा, देखें कैसे पलटा पिलर ले जा रहा ट्रक

    follow whatsapp