UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पिछले दिनों सर्राफा कारोबारी से लूट की वारदात हुई थी. इस दौरान कारोबारी को गोली भी मारी गई थी. अब इस मामले में कौशांबी पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. बता दें कि इस हाफ एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी है. आरोपी का नाम हिमांशु यादव है.
ADVERTISEMENT
हाफ एनकाउंटर में हिमांशु यादव के पैर में गोली लगी है. फिलहाल पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है. बदमाश के पास से भारी मात्रा में चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं. एक पिस्टल भी बरामद की गई है. हिमांशु यादव के 3 साथी फरार होने में कामयाब भी रहे हैं.
कौन है हिमांशु यादव?
पुलिस के मुताबिक, हिमांशु यादव प्रतापगढ़ जिले के कुंडा ताजपुर का रहने वाला है. उस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं. पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी. बदमाश के पास से लुटे गए चांदी के जेवर, 2 किलो 650 ग्राम चांदी, पिस्टल, कारतूस और अपाचे बाइक बरामद हुई है. पुलिस पूछताछ में उसने लूट में शामिल अन्य साथियों का भी नाम बताया है.
कैसे हुआ हाफ एनकाउंटर और क्या था ये पूरा मामला?
ये मुठभेड़ कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली के पइंसा रोड पर हुई है. लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए एसपी राजेश कुमार ने पुलिस टीमों का गठन किया था. इसी बीच आज मुखबिर ने मंझनपुर पुलिस और एसओजी टीम को बदमाशों की सूचना दी.
बताया गया कि सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाला आरोपी बाइक से जा रहा हैं. तभी पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाश हिमांशु यादव ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में हिमांशु यादव के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया है. मगर इस दौरान उसके साथी 3 बदमाश मौके से फरार हो गए.
कारोबारी को गोली मारी थी
आपको बता दे कि घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोर्रो गांव के पास स्थित ससुर खदेरी नदी पुल की है. सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा 17 अगस्त की सुबह घर से जेवरात से भरा बैग लेकर अपनी दुकान जा रहे थे. तभी बाइक सवार 3 बदमाशों ने व्यापारी से बैग लूटने की कोशिश की, जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली दीपक वर्मा के कंधे पर लगी. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए थे.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर सदर डीएसपी शिवांक सिंह ने बताया, आरोपी जेवरात बेचने की कोशिश कर रहे थे. तभी पुलिस ने इन्हें घेर लिया. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस कार्रवाई में हिमांशु यादव के पैर में गोली लगी है. उसके 3 अन्य साथी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
