उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने दिवाली से पहले जोर का झटका दिया है. अब यूपी में 1 किलोवॉट का नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए लोगों को 6400 रुपये देने होंगे. इससे पहले लोग एक किलोवॉट के कनेक्शन के लिए सिर्फ 1032 रुपये देते थे. जबकि केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना (Revamped Distribution Sector Scheme) के तहत प्रीपेड मीटर फ्री में लगाने का प्रावधान था. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के इस निर्णय को बिना नियामक आयोग की अनुमति लागू किया गया है, जिस पर उपभोक्ता संगठनों ने आपत्ति जताई है. बिजली विभाग के इस फैसले के बाद लोग परेशान हैं और इसका विरोध भी कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी में एक किलोवॉट का नया बिजली कनेक्शन लेने का क्या है प्रोसेस?
उत्तर प्रदेश में 1 किलोवॉट (kW) का नया बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया अब काफी सरल हो गई है. यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से पूरी की जा सकती है. नया कनेक्शन लेने के लिए आपको मुख्य रूप से यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) या आपकी स्थानीय वितरण कंपनी (जैसे मध्यांचल, दक्षिणांचल, पूर्वांचल या पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम) के पोर्टल या कार्यालय में आवेदन करना होगा.
ऐसे होगा ऑनलाइन आवेदन
UPPCL के आधिकारिक पोर्टल (upenergy.in) पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन' या नया बिजली कनेक्शन सेक्शन खोजें. पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल ID और पता डालकर रजिस्ट्रेशन करें. कनेक्शन के प्रकार में घरेलू या गैर-घरेलू चुनें. 1 किलोवॉट (kW) लोड भरें. फिर अपना नाम, पिता/पति का नाम, पता, आधार नंबर आदि भरें. सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें. आवेदन शुल्क और लोड के हिसाब से लगने वाली प्रोसेसिंग फीस का ऑनलाइन भुगतान करें. आवेदन जमा होने के बाद आपको एक एप्लीकेशन नंबर और रसीद मिलेगी. इसे भविष्य के लिए संभाल कर रखें.
किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?
- आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट.
- पते का प्रमाण.
- मकान की रजिस्ट्री, बिक्री विलेख (Sale Deed) या हाउस टैक्स की रसीद.
- किराए पर हैं तो मकान मालिक के साथ किया गया रेंट एग्रीमेंट (किरायानामा) और मकान मालिक से एक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC).
- पासपोर्ट साइज फोटो.
क्या है आवेदन के बाद की प्रक्रिया?
- विभाग आपके द्वारा अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच करेगा.
- कुछ मामलों में UPPCL का कोई कर्मचारी आपके बताए गए पते पर आकर जगह का निरीक्षण कर सकता है.
- सत्यापन सही पाए जाने पर, आपको सुरक्षा जमा और अन्य जरूरी कनेक्शन शुल्क का भुगतान करने के लिए मैसेज या सूचना मिलेगी. यह भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन (कैश काउंटर पर) किया जा सकता है.
- शुल्क जमा होने के बाद विभाग द्वारा आपके पते पर नया बिजली मीटर लगा दिया जाएगा.
- आमतौर पर सफलतापूर्वक आवेदन और शुल्क जमा करने के बाद 7 से 15 दिनों के भीतर नया कनेक्शन जारी कर दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कृषि ड्रोन खरीदने पर 5 लाख रुपये तक की सब्सिडी, डिपार्टमेंट की ये पूरी स्कीम जान लीजिए
ADVERTISEMENT
