16000 महिला मंगल दल और युवक मंगल दल दीपावली से पहले मिली स्पोर्ट्स किट

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवक एवं महिला मंगल दलों को दीपावली उपहार के रूप में स्पोर्ट्स किट वितरित की. जानें, कैसे यह पहल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और प्रदेश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करेगी.

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath distributed sports kits

यूपी तक

• 10:55 PM • 13 Oct 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप स्पोर्ट्स किट बांटी है. ये किट दीपावली के मौके को देखते हुए उपहार के रूप में दी गईं. इस अवसर पर उन्होंने सांसद एवं विधायक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ भी किया और राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 व यूथ पार्लियामेंट-2025 के विजेताओं का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का परिणाम है जिसके तहत खेलों को लोगों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से उत्साह और विकास का राग फैलाना है.

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1 लाख 5 हजार से अधिक युवक- महिला मंगल दल सक्रिय हैं और उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे अपने गांव-ग्राम पंचायतों से खेलकूद की प्रतियोगिताओं का आयोजन करें. ये प्रतियोगिताएं ब्लॉक, नगर पंचायत, विधानसभा और संसदीय क्षेत्र स्तर पर आयोजित होकर युवाओं को खेल की दिशा में आगे बढ़ाएंगी. उन्होंने टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पर जोर देते हुए बताया कि गांवों में रामलीला जैसे सामूहिक आयोजन टीम भावना का बेहतरीन उदाहरण हैं. ऐसे ही खेलों में भी प्रोत्साहित होनी चाहिए. इसके साथ ही सीएम योगी ने युवाओं से लोककथाओं, लोकगायन व परंपराओं को जीवित रखने की अपील भी की.

यहां नीचे देखिए सीएम योगी ने इस मौके पर क्या-क्या कहा

मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में खेलकूद का बहुत विकास हुआ है और पिछले तीन वर्षों में 500 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर विभिन्न विभागों में नौकरियां पा चुके हैं. खेल सामग्री वितरण के तहत आज तक 80 हजार मंगल दलों को किट दी जा चुकी हैं, जिनमें से 16 हजार को आज ही किट उपलब्ध कराई गई हैं.

प्रदेश में मैदान, मिनी स्टेडियम और ओपन जिम के निर्माण कार्य जारी हैं. सांसद एवं विधायक खेलकूद प्रतियोगिताओं से युवाओं को मौका मिलेगा और प्रदेश के विकास में उनकी भागीदारी बढ़ेगी, ऐसी आशा व्यक्त की गई. इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद संजय सेठ, विधान परिषद सदस्य डॉ लालजी प्रसाद निर्मल, इंजी अवनीश कुमार और गोविन्द नारायण, विधायक जयदेवी, अमरेश कुमार, योगेश शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, खेल सचिव सुहास एलवाई, खेल निदेशक आरपी सिंह सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे.

    follow whatsapp