I Love Muhammad बोलने से किया इनकार तो बागपत में हिंदू छात्र को दूसरे छात्रों ने पीट दिया! पुलिस ने ये बताया

UP News: बागपत में एक हिंदू छात्र का आरोप है कि उसके साथियों ने उसे सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि उनसे I Love Muhammad बोलने से इनकार कर दिया. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने मामले को लेकर ये जानकारी भी दी है.

Baghpat News

मनुदेव उपाध्याय

13 Oct 2025 (अपडेटेड: 13 Oct 2025, 12:00 PM)

follow google news

UP News: I Love Muhammad को लेकर पिछले दिनों खूब बवाल और हंगामा देखने को मिला. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बागपत से I Love Muhammad को लेकर फिर विवाद सामने आया है. यहां कॉलेज में I Love Muhammad को लेकर भारी विवाद हो गया. आरोप है कि एक छात्र की उसके साथी छात्रों ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उसने I Love Muhammad बोलने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने फौरन मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

विशाल की रिहान और उसके साथियों ने की पिटाई

ये पूरा मामला बागपत के खेकड़ा क्षेत्र से सामने आया है. आरोप है कि यहां I LOVE MUHAMMAD बोलने से इनकार करते ही छात्र विशाल की रिहान और उसके साथियों ने पिटाई कर दी. उसे बेरहमी से पीटा गया. बताया जा रहा है कि ये विवाद कॉलेज के अंदर ही हुआ और कॉलेज के अंदर ही विशाल की रिहान और उसके दोस्तों ने पिटाई कर दी, आरोप ये भी है कि रिहान और उसके दोस्तों ने विशाल से I Love Muhammad बोलने के लिए कहा था. मगर विशाल ने ये बोलने से इनकार कर दिया था.

पीड़ित छात्र विशाल ने लगाए ये आरोप

पीड़ित छात्र विशाल का आरोप है कि आरोपी रिहान और उसके साथी अक्सर कॉलेज में छात्रों पर मजहबी नारे बुलवाने का दबाव बनाते है. इसी को लेकर उन्होंने घटना वाले दिन I Love Muhammad बोलने को लेकर दबाव बनाया. मगर उसने ये बोलने से इनकार कर दिया. विशाल का कहना है कि इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई.

बता दें कि पीड़ित छात्र ने खेकड़ा थाने में आरोपी और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था.

पुलिस ने बताई ये बात

बता दें कि इस मामले को लेकर बागपत पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में पुलिस की तरफ से दावा किया गया है कि यहां I Love Muhammad को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच जारी है. केस दर्ज कर लिया गया है.

    follow whatsapp