UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर फिलहाल थमने वाला है. मौसम विभाग ने 27 अगस्त के लिए जो अपडेट जारी किया है, उसके अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक मॉनसून की सक्रियता में कमी आएगी. इसका मतलब है कि राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सिर्फ छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी ही होगी. हालांकि, यह राहत सिर्फ कुछ दिनों के लिए है. मौसम विभाग ने बताया है कि 30 अगस्त से स्थितियां एक बार फिर अनुकूल होंगी और मॉनसून अपनी पूरी ताकत के साथ वापसी करेगा, जिससे अच्छी और तेज बारिश होने की संभावना है.
ADVERTISEMENT
27 अगस्त को इन हिस्सों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 27 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल कुछ ऐसा रहेगा:
पश्चिमी यूपी: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
पूर्वी यूपी: पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने मॉनसून को लेकर क्या बताया?
- मौसम विभाग ने अपने प्रेस नोट में बताया है कि अभी उत्तर प्रदेश में कोई भी मजबूत मानसूनी सिस्टम सक्रिय नहीं है.
- एक कम दबाव का क्षेत्र (low-pressure area) जो पहले प्रदेश के दक्षिणी हिस्से से गुजर रहा था, वह कमजोर होकर राजस्थान की तरफ खिसक गया है.
- बंगाल की खाड़ी में बना एक और कम दबाव का क्षेत्र अभी ओडिशा तट से दूर है.
- इस कारण, बंगाल की खाड़ी से जो नमी वाली हवाएं आ रही हैं, उनका असर केवल उत्तराखंड से सटे जिलों में ही दिखेगा. बाकी पूरे प्रदेश में फिलहाल कोई खास बारिश नहीं होगी.
- लेकिन, 30 अगस्त से हालात बदलेंगे. हवाओं की दिशा और दबाव क्षेत्र में बदलाव आएगा, जिससे मॉनसून फिर से मजबूत होगा. इसका असर राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा, और एक बार फिर जोरदार बारिश का दौर शुरू हो सकता है.
ADVERTISEMENT
