अमेठी में थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव और 2 सिपाहियों को हैकरों ने APK फाइल भेजकर लूटा, ठगी का ये नया तरीके जान लीजिए

Amethi News: अमेठी पुलिस ही साइबर हैकरों के झांसे में फंस गई. अमेठी पुलिस के एक थाना प्रभारी और दो सिपाही को ही हैकरों ने निशाना बनाते हुए उनके फोन को हैक कर खाते से पैसे उड़ा लिए.

Representative Image

अभिषेक त्रिपाठी

26 Aug 2025 (अपडेटेड: 26 Aug 2025, 04:23 PM)

follow google news

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां हाइटेक पुलिस ही साइबर हैकरों के झांसे में फंस गई. अमेठी पुलिस के एक थाना प्रभारी और दो सिपाही को ही हैकरों ने निशाना बनाते हुए उनके फोन को हैक कर खाते से पैसे उड़ा लिए. किसी ने उनके वॉट्सएप पर शादी का एक डिजिटल कार्ड भेजा, जिसको ओपेन करते ही उनका फोन हैक हो गया. इसके बाद अकाउंट से पैसे गायब हो गए. पुलिस इस मामले में कुछ बोल नहीं रही है. फिलहाल शिकायत के आधार पर साइबर सेल मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें...

यह पूरा मामला जिले के जामो ओर जगदीशपुर थाने का है. यहां पर साइबर हैकरों ने थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ओर 2 सिपाही संजय ओर जसपाल को निशाना बना लिया. साइबर हैकरों ने इन पुलिसकर्मियों के वॉट्सऐप पर apk फाइल भेजी. इसपर लिखा था 'स्वागत है शादी में जरूर आएं, प्यार वह मास्टर कुंजी है जो खुशी के द्वार खोलती है' ओर इसके बाद जैसे ही इन लोगों ने इस फाइल को खोला पूरा मोबाइल फोन हैक हो गया और पैसे अकाउंट से गायब हो गए. 

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की साइबर अटैक के बाद थाना प्रभारी ओर कांस्टेबल द्वारा साइबर सेल में सूचना दी गई है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी विपिन कुमार की जिस तरह से हुई मौत, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

    follow whatsapp