UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक नया अपडेट जारी किया है. लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि अगले 3 से 4 दिनों तक राज्य में मॉनसून की गतिविधियां ज्यादा प्रभावी नहीं रहेंगी. इसका सीधा मतलब है कि तेज बारिश की संभावना कम है और ज्यादातर जगहों पर सिर्फ छिटपुट बूंदाबांदी ही देखने को मिलेगी. इस खबर से उन किसानों की चिंता बढ़ सकती है, जो अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया, "आगामी 3-4 दिनों के दौरान प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां ज्यादा प्रभावी नहीं होने से छिटपुट वर्षा होने की ही संभावना है." इसका मतलब यह है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली हवाओं का मिलन नहीं हो पा रहा है, जिससे मॉनसून की ताकत कम हो गई है.
उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन भारी बारिश की उम्मीद न के बराबर है. फिलहाल, लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है. मौसम विभाग का यह अनुमान बताता है कि अगले कुछ दिन मौसम शांत और सामान्य बना रहेगा.
ADVERTISEMENT
